रायपुर :- पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत व पूज्य सिंधी पंचायत संत कंवर राम नगर कटोरा तालाब के संयुक्त तत्वाधान में रायपुर में सिंधी समाज की कुलदेवी हिंगलाज माता का सुंदर मंदिर का निर्माण आरंभ हो चुका है छत्तीसगढ़ पंचायत के अध्यक्ष महेश दरीयानी ने जानकारी देते हुए बताया कि, हिंगलाज माता का सुंदर मंदिर का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है जिसका भूमि पूजन विगत दिनों हो चुका है और निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और माता की कृपा रही तो 1 वर्ष के भीतर ही सुंदर अद्भुत मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा इस मंदिर में सामाजिक सांस्कृतिक आयोजन के लिए हाल का भी निर्माण कराया जा रहा है मंदिर के साथ-साथ समाज के अन्य कार्य भी हो सके भजन कीर्तन एवं सत्संग और अन्य सुविधाएं भी समाज को मिले इसकी भी व्यवस्था की गई है ताकि जो भक्त मंदिर में आए तो उसे एक अलग ही अनुभूति होगी,

यह निर्माण कार्य कटोरा तालाब गली नंबर 2 में किया जा रहा है इस कार्य में समाज के सभी लोगों का तन मन धन से सहयोग मिल रहा है वह बड़ों का आशीर्वाद भी मिल रहा है मार्ग दर्शन भी मिल रहा है उन्हीं के आशीर्वाद मार्गदर्शन और सानिध्य में कार्य निरंतर प्रगति की ओर बढ़ते जा रहा है इस पूरे निर्माण कार्य में पंचायत के सभी लोगों का विशेष सहयोग मिल राह है जीनमे प्रमुख है महेश दरयानी महेश रोहरा सुभाष बजाज, अमर चंदनानी, राजकुमार वाडिया गोपाल दास चावला मनोहर चंदनानी, राजकुमार पंजवानी , महेश लहरवानी, बबला होतवानी, राजू वासवानी रितेश वासवानी, विकास रूपरेला, सहित समाज के अन्य लोगों का सहयोग मिल रहा है