बाबा टेऊराम सेवा मंडली के साधकों द्वारा नारायण सेवा कि गई

मंगलमूर्ति आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊराम महाराज जी के पावन चालीहा उत्सव के अंतर्गत रविवार 15 जून को श्री सुहाणी आश्रम जोरापाडा़ सरकंडा में
स्वामी प्रेम प्रकाश आश्रम के सदस्यों द्वारा प्रभु जनों के साथ समय व्यतीत किया गया,
ओर सभी ने मिलकर आश्रम में रहने वाले बुजुर्ग से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली एवं मंगल गान किया गया
साथ में महीने के राशन के साथ दैनिक उपयोग की वस्तुएं एवं फल केक इत्यादि का वितरण किया गया सेवा मंडली के सदस्यों द्वारा दी गयी सेवा में मंडली के सभी सदस्यों का सहयोग रहा प्रमुख रूप से चांदीराम चांदनानी मनोहर पमनानी प्रभु छुघानी श्याम वाधवानी , राहुल पाहुजा अमर रोहरा , सुरेश मनचंदा , श्याम चिमनानी , गोपी पंजवानी, देवानंद पाहुजा , रमेश मनचंदा सोनू पाहुजा ,एवं महिला मंडली में आशा मनचंदा, कविता चिमनानी ,भारती पमनानी ,प्रीति पाहुजा विनीता चिमनानी, सोना रोहरा, शोभा पंजवानी , का,सहयोग सराहनीय रहा, श्री प्रेम प्रकाश आश्रम सरकंडा में चालीसा पाठ एवं भजन सत्संग का प्रतिदिन एवं अन्य सेवा कार्यक्रमों का आयोजन मंडली द्वारा किया जाता है
सिंधी समाज को धर्म जागरूक ,विशेषकर युवा पीढ़ी को सनातन धर्म की गतिविधियों में शामिल किया जाता है