नागपुर :- आमतौर पर यह धारणा है कि सिंधी समाज के सदस्य भारतीय सेना में
शामिल नहीं होते परंतु यह धारणा धरातल पर गलत है भारतीय सेना में देश सेवा मातृभूमि की सेना हेतु रक्षा हेतु सिंधी समाज के युवा सदस्य सेना में सम्मिलित है और देश सेवा करते हुए मातृभूमि की रक्षा करते हुए देश की सीमाओं पर तैनात है भारतीय सेना मे
थल सेना वायु सेना नौसेना में भी सिंधी समाज के युवा सम्मिलित है अब इस कड़ी में सिंधी समाज की मातृशक्ति युवतीया भी भारतीय सेना में सम्मिलित हो रही है और देश सेवा के कार्य को आगे बढ़ा रही है
नागपुर की रहने वाली सिंधी समाज की बेटी विशाखा चोइथानी पर सिंधी समाज को गर्व है उन्होंने अपने कड़ी मेहनत और समर्पण से नौसेना में सम्मिलित होकर प्रशिक्षण पूरा कर भारतीय नौसेना में
सब लेफ्टिनेंट के पद पर उन्हें कमीशन मिला है
31 मई को भारतीय नौसेना अकादमी एजीमला पयानूर में नौसेना अकादमी के गौरवपूर्ण समारोह में सब लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन मिला और भारतीय नौसेना में सम्मिलित की गई
विशाखा चोइथानी
नागपुर महाराष्ट्र मैं जरी फटका में रहने वाले श्री दीपक चोइथानी
जो स्वास्थ्य सेवा जनाना अस्पताल से जुड़े हैं कार्यरत है की बेटी है
सिंधी समाज की बेटी विशाखा चोइथानी का भारतीय नौसेना में सम्मिलित होकर यह प्रदर्शित करता है की सिंधी समाज के युवा युवतियों
मैं देश सेवा और देशभक्ति की भावनाओं और देश के प्रति समर्पण की भावनाऐ से ओर उससे ओतप्रोत है
समाज को सिंधी समाज की बेटी पर गर्व है समाज का नाम उचा किया है
अखिल भारतीय सिंधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सचदेव ने सिंधी समाज की बेटी
विशाखा चोइथानी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उन्हें भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन प्राप्त होने पर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है
विशाखा चोइथानी के पिता श्री दीपक चोइथनी को भी बधाई दी है की उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन से उनकी बेटी को सफलता प्राप्त हुई है