मिलता है सच्चा सुख केवल दादा आपके श्री चरणों में

बिलासपुर :-  पूज्य गुरुदेव दादा जे. पी. वासवानी जी की पुण्यतिथि के पावन अवसर पर साधु वासवानी केंद्र, बिलासपुर द्वारा एक भावपूर्ण सत्संग का आयोजन किया गया
कार्यक्रम की शुरुआत साधु वासवानी दादा जेपी वासवानी जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री देवेंद्र गोस्वामी जी एवं श्री जगमोहन जी ने अपनी मधुर वाणी में भजन प्रस्तुत किए, जिससे समस्त संगत भावविभोर हो उठी,


प्रोजेक्टर पर पूज्य दादा जे. पी. वासवानी जी एवं पूज्य दीदी कृष्णा कुमारी जी के अमृतवाणी रूपी उपदेशों का प्रसारण किया गया, जिसने सभी श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक रूप से समृद्ध किया
कार्यक्रम के उपरांत अंजलि संगरह का भोग साहिब सम्पन्न हुआ, तत्पश्चात आरती एवं अरदास की गई। समस्त संगत ने लंगर प्रसादी को श्रद्धा भाव से स्वीकार किया।

“धन्यवाद दादा और दीदी, यह सब आपकी अपार कृपा का ही परिणाम है कि हम इस दिव्य कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कर सके।”

दादा श्याम