25 वर्षों से दिव्यांगो के सेवा हेतु राजेन्द्र राजू को किया गया सम्मानित
बिलासपुर ।अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय कोर समिति की बैठक जोधपूर में सम्पन हुई । जिससे महालक्ष्मी वरदान दिवस, महाराजा अग्रसेन जयंती, अग्रवाल महापुरूषो की जन्मजंयती, विषेश योग्यता हेतु अग्र सम्मान समारोह, वरिष्ठ नागरिक सम्मान, महिला दिवस पर विशेष कार्य हेतु महिला का सम्मान, परिचय सम्मेलनों का आयोजन सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों में राष्ट्रीय स्तर पर निर्णय लिया गया । साथ ही साथ इस वर्ष 50 लाख पौधरोपण एवं उनका देखभाल करते हुए अगामी वर्ष उनका वर्षगाठ मनाया जाएगा। विवाह योग्य युवक युक्तियों के बायो डाटा बैंक की स्थापना करना ,भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित जातिगत जनगणना में उपजाति में अग्रवाल का नाम का उल्लेखित करवाना संस्था का सदस्यता को आनलाईन करना, वाटर हारवेस्टिग पर सारगवित सहभागिता निभाना, युवा प्रतिभा को आगे बढ़ाने हेतु खेलकुद कार्यकर्मों का आयोजन करना तय किया गया।
वहीं राष्ट्रीय बैठक में अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के द्वारा लगातार पिछले 25 वर्षों से विकलागो की सेवा हेतु अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. सुशील गुप्ता एवं राष्ट्रीय चेयर मेन प्रदीप मित्तल ने राजेन्द्र राजू अग्रवाल का सम्मान एवं अभिनन्दन किया।
अखिल भारतीय सम्मेलन के द्वितीय सत्र के राष्ट्रीय कोर बैठक में दिल्ली रेल्वे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर प्रस्तावित करने पर दिल्ली के मुख्य मंत्री श्रीमति रेखा गुप्ता एवं हिसार हवाई अण्डा का नाम महाराजा अग्रसेन रखने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार किया जाना तय किया गया। इस विशेष बैठक में पूरे भारत वर्ष से प्रत्येक प्रान्त से पदाधिकारी उपस्थित हुये। कायक्रम के मुख्य अतिथि न्यानाधिपति राजस्थान उच्य न्यायलय जस्टीस मनोज गर्ग तथा नितिगत आयोग राजस्थान सरकार के पं. धनश्याम ओझा विशेष रूप से उपस्थित थे। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में विषेश महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया जिसके जिसमें प्रि वेंडिग शुटिंग पर प्रतिबंध, शादी की उम्र 22 से 25 वर्ष तक कि गई। साथ ही साथ लिव इन रिलेशन का पूरजोर विरोध किया गया ।
राष्ट्रीय सम्मेलन में छ.ग. प्रातिय अग्रवाल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र राजू अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार रज्जू अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष, उमेश मुरारका ने साक्रिय सहभागिता दर्ज कराई ।