विंध्य व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष नरेश काली के नेतृत्व में सब्जी मंडी व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल आज नगर निगम आयुक्त से मिला आए दिन अतिक्रमण प्रभारी द्वारा व्यापारियों को नोटिस भेजकर परेशान किया जा रहा था कई जगह पर अतिक्रमण न होकर भी व्यवस्थित

बाज़ार के। व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है व्यापारियों द्वारा जानकारी दी गई सबसे पुराना व्यवस्थित बाज़ार जिसमें न मोटरसाइकिल जा सकती न कार वहां पर व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर टीन शैड हटाने और व्यवस्थित बाजारों में चालान काटने नाम पर। परेशान किया जा रहा। साथ में व्यापारी संघ के प्रतिमंडल ने नगर निगम आयुक्त से बोला कि यहां का व्यापारी हर समय नगर निगम के साथ हर अभियान में साथ रहता है । यहां स्वच्छता अभियान या किसी भी विपदा में भी यहां का व्यापारी मिलकर काम करता है। इस लिए अपनी समस्या से नगर निगम आयुक्त जी को अवगत कराया आयुक्त जी ने सभी समस्याओं को ध्यान से सुना एवं साथ में पथ भ्रमण कर समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया साथ ही साथ नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने की अपील भी की पप्पू मंजानी , नरेश काली ,अमित माखीजा, मुकेश ठारवानी ,विनोद पठान ,पप्पू नायक, सुनील रामचंदानी ,श्याम वाधवानी, लोकु मोटवानी रमेश चौरसिया ,आसिफ खान, संजय कचेर ,अनिल तारवानी ,मोनू रामचंदानी ,राजू खान ,जमील खान ,हितु खान, प्रकाश सोनी ,राजू चौरसिया ,लाल चौरसिया ,महेश चौरसिया, अमित ठारवानी,होलाराम बजाज, अमन सिंह, श्यामलाल, बलराम दास, सनी ,शंकर छुगानी ,राजा खान ,सलमान खान ,सुमित गंगवानी ,गौरव माखीजा ,सुशील रोहड़ा ,ओंकार छोटू अशोक कचेर,सोनू कचेर ,बबलू, राम, नवीन ,महेश, मुंशी ,जीतू आदि कई व्यापारी रहे