इनरव्हील क्लब बिलासपुर की ओर से टीचरों का सम्मान किया गया

बिलासपुर:-  क्लब के पदाधिकारी ने शिक्षक के विद्यार्थी जीवन पर महत्व को बताया और कहा कि बिना गुरु के ज्ञान संभव नहीं है।गुरु से मिले ज्ञान से ही विद्यार्थी अपने जीवन का मार्ग प्रशस्त करता है। कार्यक्रम के अंतर्गत उनकी स्किल्स को और बेहतर बनाने के लिए एक सेमिनार कभी आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने अपनी बात रखी

।इस अवसर पर क्लब प्रेसिडेंट सुनीता चावला, मंजू धनधारिया , ग्लोरिया पिल्लै, सरिता अग्रवाल,अनुभूति मरहास, मोनालिसा पाठक, गुंजन अग्रवाल, राखी शर्मा , सुनीता गुप्ता, ज्योति सक्सेना, उषा भांगे, दीप्ति मिश्रा, राजश्री पुरसेठ, सावित्रीअग्रवाल , लकी चावला, ज्योति खंडूजा, धन्वंतरि खत्री सहित अन्य स्कूल की रिप्यूटेड टीचर्स भी उपस्थित थी