बिलासपुर :- शिक्षक दिवस डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर भाजपा नेत्री व सहयोग फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती किरण सिंह जी एवं स्वयं सिद्धा फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री चंचल सलूजा जी ने संयुक्त रूप से शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया।

इस अवसर पर बेमा नागोई बेलतरा के शासकीय स्कूल में प्राचार्य जी एवं शिक्षक,शिक्षिकाओं के साथ वहाँ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बी,एड. के छात्रों को भी शाल,श्रीफल के साथ डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया।
शाला में विशेष सहयोग भृत्य के साथ कर्मचारियों का भी रहता है इसलिए उन्हें भी शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया ।
सहयोग फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमति किरण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ हैं, इनकी शिक्षा से ही विद्यार्थियों का भविष्य निर्माण होता है ।और विद्यार्थियों को अपने शिक्षक की बातों को अनुसरण कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया ।

स्वयं सिद्धा फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री चंचल सलूजा ने कहा कि शिक्षकों की शिक्षा के बिना कोई भी विद्यार्थी अपने जीवन में सफलता प्राप्त नहीं कर सकता है।
शाला में अध्ययनरत विद्यार्थियों के द्वारा भी शिक्षकों को
पुष्पगुच्छ ,श्रीफल,पेन देकर उनको प्रणाम किया ।
समारोह में मौजूद शिक्षकों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे सम्मान से हमें भी मनोबल और ऊर्जा मिलती है।
यह आयोजन शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित व्यक्तित्वों के प्रति आभार और सम्मान का अनूठा संदेश देता है।