पूज्य छ ग सिंधी पंचायत,युवा विंग,महिला विंग का गरबा आयोजन 24 – 25 सितंबर को तैयारी पूर्ण युवाओ में उत्साह

छतीसगढ़ सिन्धी पंचायत युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष विकास रूपरेला कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मध्यानी महासचिव अनिल लाहोरी ने बताया कि दो दिवसीय सिंध गरबा उत्सव अंबुजा माल रायपुर में 24 एवम 25 सितम्बर को आयोजित किया जा रहा है दोनों दिन रात्रि 8 बजे से 12 बजे किया जाएगा जिसका निशुल्क प्रवेश पास निशुल्क वितरित किया गया है इसकी तैयारी युवा विंग द्वारा पूर्ण की गई है
इस पावन पर्व पर गरबा पूर्णत परिवार के साथ सिर्फ भक्तिमय भजनों के साथ किया जाएगा
दोनों दिन प्रत्येक वर्ग के लिए छतीसगढ़ सिन्धी पंचायत युवा विंग द्वारा उपहार दिए जाएंगे
इस धार्मिक, मर्यादित,परिवारिक माता रानी की सेवा में प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी,बलराम आहूजा,जीवत बजाज,तनेश आहूजा,अजित मोटवानी,अमर चन्दनानी,विनोद संतवानी,मनीष पंजवानी, इस आयोजन के प्रभारी राहुल तेजवानी, राहुल खूबचंदानी, पंकज छिजवानी , रोशन आहुजा , एवम् समस्त पदाधिकारी इस कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुवे है