वरिष्ठ समाजसेवी विंध्य व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष श्री नरेश काली जी को जन्मदिन की समाज के  लोगों ने  दि बधाइयां

विंध्य व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष, भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा के प्रदेश सचिव, सिंधु युवा शक्ति के संस्थापक, श्री झूलेलाल लाल सेवा मंडल के अध्यक्ष, निर्भीक और कर्मठ समाज सेवी, श्री नरेश काली को जन्मदिवस की अनेकानेक बधाइयाँ और मंगलमय शुभकामनायें सभी के द्वारा दी गई जन्मदिन की शुभ अवसर पर स्टेच्यू चौराहे पर केक काटा गया मिठाई फल आदि वितरण किए गए

जन्मदिवस की कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता पार्षद नेता प्रतिपक्ष दीनानाथ वर्मा, महेश ठारवानी कमलेश सचदेव अशोक मंजानी पप्पू नरेश ठारवानी साधुराम माखीजा मदन चंगवाणी विश्वनाथ चौरसिया श्याम वाधवानी, विनोद पठान अनिल आहूजा अमित थारवानी कमल कोटवानी मनीष आहूजा लोकु मोटवानी बिल्लू पाठक विजय थारवानी महेश चौरसिया शाहिद बड़ी संख्या में व्यापारी गण शामिल रहे