धर्म यात्रा के लिए निकला सिंधी समाज का प्रतिनिधिमंडल

रीवा ;-  नागपुर और छिंदवाड़ा सिंधी समाज के महिला एवं पुरुष धर्म यात्रा के लिए प्रयागराज अयोध्या एवं बनारस दर्शन भ्रमण हेतु जा रहे प्रतिनिधिमंडल का सिंधु भवन में आज सुबह पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष दादा पहलाद सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया

सभी आए हुए मेहमानों का स्वागत के पश्चात चाय काफी स्वल्पाहार कराया गया भव्य स्वागत इत्यादि से सभी का मन प्रसन्न हुआ आए हुए अतिथियों द्वारा रीवा सिंधी समाज एवं सिंधु भवन की बहुत सराहना की राष्ट्रीय सिंधी संत समाज के महामंत्री संत स्वामी हंसदास जी ने उपस्थित होकर सारी संगत को शुभ यात्रा का आशीर्वाद प्रदान किया स्वागत कार्यक्रम में कन्हैयालाल मंगलानी, पप्पू मंजानी ,पप्पन पंजवानी,विनोद पुरस्वानी ,लेखराज मोटवानी ,मंनू वाधवानी, एवं अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।