बैकुंठ तिल्दा नेवरा : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के क्षेत्र विकासखंड तिल्दा नेवरा के समीपस्थ औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत संचालित अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र के अवसर पर मां दुर्गा की स्थापना की गई है। जिसमे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मां दुर्गा संग बल बुद्धि के दाता भगवान श्रीगणेश जी, धन संपत्ति की देवी मां लक्ष्मी जी, बुद्धि ज्ञान की देवी माँ सरस्वती जी और भगवान श्री कार्तिकेय जी आदि सभी अलौकिक छबी संग विराजे है। जिसे दर्शन करने सुबह से रात्री तक दुर दुर से लोगो का आवागमन होरहा है।


बता दे कि प्रथम दिवस विधिवत घट पूजा कर सभी प्रतिमाओं को विराजमान कराया गया। जिसमे अवसर पर विशेष रूप से संयंत्र के यूनिट हैड की श्रीमती मैडम कुलकर्णी जी के साथ टेक्निकल हैड फंक्शन श्री राजिव सिंगल संग श्रीमती नितु सिंगल जी, श्रीमती चैताली चट्टोपाध्याय जी, एवं मैकेनिकल हैड अनिल गुप्ता जी सपत्नीक, सेक्यूरिटी हैड सुशांता मोहापात्रा जी, गोविंदा पोद्दार जी, हेमंत साहू जी आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर शुभकामना संदेश के रूप में मैडम श्रीमती कुलकर्णी जी ने सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए। निवेदन किया कि हम हर वर्ष रावण को मारते हैं। उसका दहन करके है। वैसे ही अपने अंदर मे,मन क्रम बचन मे व्याप्त छल, कपट, ईष्या, द्वेष, पाप आदि रूपी रावण को भी मारे, समाप्त करे।
अंतिम महत्वपूर्ण उद्बोधन में संयंत्र के एफ एच टी श्री राजीव सिंगल जी ने कहा कि हम सबके लिए नवरात्रि बडे हर्षोल्लास के साथ आती है। जिसमे हम नौ दिनों तक मिलकर माता रानी की सेवा करे। जिससे माता रानी की कृपा हम सभी पर बनी रहे। वही हमारा संयंत्र की स्थिति भले ही अभी समयानुकूल नही है। लेकिन माता रानी के उपर हम सबको पुरा भरोसा है। जल्दी हि वह सब कुछ ठीक कर देगे। और फिर हम पहले की तरह ही अग्रसर को होगे। अंत सिघल जी ने नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।



गौरतलब हो कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के द्वारा प्रतिदिन स्वच्छ मनोरंजन के रूप में रात्रिकालीन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जो इस प्रकार से है। मसल:
22 सितंबर प्रथम दिवस, स्थापना पूजा, शाम 5 :45 बजे से प्रारंभ शाम 7:30 तक संपन्न हुआ।
23 सितंबर द्वितीया, तिथि के दिन स्थानीय प्रतिभाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, रात्री 8 :00 बजे से़।
24 सितंबर तृतीया दिवस, गरबा/डांडिया शाम 8 :00 बजे से कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR के तहत ) द्वारा प्रायोजित।
गरबा/डांडिया, कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR के तहत) द्वारा प्रायोजित प्रदर्शन के बाद खुला गरबा/डांडिया – सभी इच्छुक भक्तों के लिए
25 सितंबर चतुर्थी के दिन ऑर्केस्ट्रा जुनून द्वारा प्रस्तुत भिलाई रात्रि 8 :00 बजे से
26 सितंबर पंचमी के दिन एजुकेशन सोसायटी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्रि 8 :00 बजे से
27 सितंबर पंचमी+षष्ठी के दिन गरबा/डांडिया लेडीज़ क्लब द्वारा वेज बोर्ड,
वेज बोर्ड लेडीज़ क्लब प्रदर्शन के बाद ओपन गरबा/डांडिया – सभी इच्छुक भक्तों के लिए रात्रि 8 :00 बजे से
28 सितंबर षष्ठी के दिन गरबा/डांडिया लेडीज़ क्लब स्टाफ द्वारा रात्री 8 :00 बजे से
29 सितंबर सप्तमी के दिन स्टाफ द्वारा प्रेजेंटेशन के बाद लेडीज क्लब ओपन,
गरबा/डांडिया – सभी इच्छुक भक्तों के लिए।
छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम लोकदर्शन भिलाई की प्रस्तुति 8 :00 बजे से
30 सितम्बर अष्टमी के दिन गरबा/डांडिया
1) एमजे डांस ग्रुप तिल्दा द्वारा गरबा/डांडिया रात्री 8 बजे से 9 बजे तक।
2) एमजे डांस ग्रुप – तिल्दा प्रदर्शन के बाद खुला गरबा/डांडिया – सभी इच्छुक भक्तों के लिए दोपहर 20:00 बजे से
1 अक्टूबर नवमी के दिन गरबा खुला – सभी इच्छुक भक्तों के लिए रात्री 8 :00 बजे से 10 बजे तक।
02 अक्टूबर दशमी (दशहरा) के दिन विसर्जन समय
सुबह 10:00 बजे से 12 बजे तक।
स्थापना दिवस के अवसर पर यहां के यूनियन प्रतिनिधियो, अधिकारीयों, कर्मचारियों, कालोनीवासीयो एवं क्षेत्रवासियों को बडी भारी संख्या में उपस्थिति रही। वही इस आयोजन को सफल बनाने में सभी यूनियन प्रतिनिधियो, कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।