मीडिया विंग का सम्मेलन 26 से 30 सितंबर ब्रह्माकुमारी केंद्र माउंट आबू में

प्रिय दैवी परिवार,
ओमशांति!

माउंट आबू  :- आप सबको जानकर अति हर्ष होगा कि मीडिया विंग के द्वारा 26 से 30 सितंबर 2025 तक कॉनफेरेंस हाल, शांतिवन कॅम्पस, आबू रोड (राजस्थान) में ‘समाज मे शांति, एकता और विश्वास को बढ़ावा देने मे मीडिया की भूमिका (Role of Media for Promoting Peace, Unity & Trust in Society) विषय पर राष्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन रखा गया है। इस सम्मेलन का फोल्डर साथ में संलग्न है।

इस महासम्मेलन में न्यूज़पेपर्स, मैगज़ीन के मालिक, प्रकाशक, सम्पादक, व्यवस्थापक, ब्यूरो प्रमुख, संवाददाता (प्रेस रिपोर्टर), रेडियो, टी.वी. चैनल्स के सीईओ, डायरेक्टर, संपादक, कार्यक्रम अधिकारी, संवाददाता, सूचना मंत्रालय के अधिकारी, जन संपर्क अधिकारी (P.R.O.), न्यूज़ एजेंसी, मीडिया प्रोफेसर, मीडिया स्टूडेंट, केबल टी.वी. ऑपरेटर, लेखक, स्क्रिप्ट राइटर, फिल्म प्रोड्यूसर, प्रेस फोटोग्राफर तथा वीडियोग्राफर, सोशल मीडिया विशेषज्ञ, पब्लिकेशन्स वाले, प्रिंटिंग प्रेस के मालिक, फिल्म स्टूडियो वाले, फिल्म हॉल के मालिक, पोस्टल विभाग के अधिकारी आदि आमंत्रित हैं। इस महासम्मेलन में 1500 मीडियाकर्मी और 300 बीके सेवाधारी भाग लेंगे।