ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र,शिव-अनुराग भवन राजकिशोर नगर द्वारा आज से देवियों की चैतन्य झांकी और सहस्त्र शिव दर्शन

बिलासपुर। ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र, राजकिशोर नगर द्वारा कल से भव्य चैतन्य झांकी एवं सहस्त्र शिव दर्शन का शुभारंभ होने जा रहा है। इस अवसर पर विशेष रूप से सुसज्जित झांकी और सहस्त्र शिव दर्शन के माध्यम से श्रद्धालु गहन आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त करेंगे।

चैतन्य देवियों की झांकी का दर्शन पूरे नवरात्र शाम 7 बजे से प्रारंभ होगा जहाँ नगरवासी व श्रद्धालु हर वर्ष की भांति बड़ी संख्या में दर्शन करने का लाभ प्राप्त करें यहां आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से स्वयं में आत्मिक शक्ति जगाने शिवशक्ति के अवतरण को संक्षेप में समझेंगे