केन्द्रीय जेल में आत्महत्या नियंत्रण पखवाड़ा मनाया गया



बिलासपुर, 25 सितंबर /केन्द्रीय जेल बिलासपुर मे आज विश्व आत्महत्या नियंत्रण पखवाड़े का आयोजन किया गया। जिसमें बंदियों एवं जेल के समस्त अधिकारी और कर्मचारियों को आत्महत्या निवारण से सबंधित जानकारी देकर मानसिक व शारीरिक तनाव से मुक्त रहने का उपाय बताकर जागरूक किया गया। आयोजन के दौरान डॉ. शुभा गढेवाल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ जे. पी. आर्या, अधीक्षक राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी, डॉ. लखन सिंह, अधीक्षक सिम्स अस्पताल बिलासपुर, डॉ. चन्द्रहास ध्रुव, विभागाध्यक्ष कैंसर विभाग सिम्स अस्पताल बिलासपुर

, डॉ. आशुतोष तिवारी, मानोरोग विशेषज्ञ राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी, श्री प्रशांत रंजन पाण्डेय (साईकेट्रीक सोशल वर्कर) राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी, श्रीमती एलिनजिना वैभव लाल (कम्युनिटी नर्स मनोरोग) राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी, श्रीमती विभा बंजिरीयार (कम्युनिटी नर्स मनोरोग) राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी, जेल अधीक्षक श्री खोमेश मंडावी, प्रभारी उप जेल अधीक्षक श्रीमती कोकिला वर्मा, डॉ. चिरंजीव चन्द्राकर, चिकित्सा अधिकारी जेल के समस्त अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित थे।