नवरात्रि के पावन अवसर पर साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर के द्वारा चार आनंद मयी सेवाएं दी गई

बिलासपुर :- सनातन धर्म में सेवा कार्यों को सबसे बड़ा महत्वपूर्ण माना गया है और खासकर कोई धार्मिक आयोजन हो तीज त्यौहार हो और शुभ कार्य हो और उस समय अगर सेवा की जाए तो बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाती है और उसका पुण्य डबल मिलता है नगर की एक संस्था साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर के द्वारा विगत कुछ सालों से लगातार सेवा कार्यो में अपनी एक अलग पहचान बनाई है
हर तीज त्यौहार के अवसर पर हर महा कुछ ना कुछ सेवा कार्य करते रहते हैं जरूरतमंदों की सेवा , निशक्त जनों की सेवा , दिव्यांग जनों की सेवा ,
धार्मिक लोगों की सेवा,
इनके द्वारा सेवा के कार्य निरंतर चलते रहते हैं इस नवरात्रि के अवसर में भी इस संस्था के द्वारा चार पुनीत सेवाएं दी गई
प्रथम सेवा की गई 35 जरूरतमंद लोगों को सुखा राशन वितरण किया गया दूसरी सेवा वृद्ध आश्रम में घर का बना हुआ शुद्ध शाकाहारी स्वादिष्ट भोजन विद्व जनों को खिलाया गया एवं एक अन्य विद्या आश्रम में सुखा राशन के साथ-साथ घर का बना हुआ भोजन भी दिया गया साथ ही में ही रामा वैली स्थित कॉलोनी में जो वहां के स्टाफ है सेवा करते हैं उनको भी छाल कपड़े वगैरा प्रदान किए गए साथ में उनको चाय नाश्ता भी कराया गया


संस्था की फाउंडेशन मेंबर सपना कलवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुनील मोतियानी भैया और आयान भक्तानी के जन्मदिन के अवसर पर यह आनंद मयी सेवा कार्य किए गए और इसकी प्रेरणा हमें साधु वासवानी केंद्र पुणे के जो प्रमुख थे हमारे दादा जेपी वासवानी एवं वहां की अभी प्रमुख कृष्णा दीदी से हमें मिलती है कि घर में कोई भी अगर सुख का कार्य होता है तो उस समय , सेवा कार्य जरूर करें और कोई अगर तीज त्यौहार र्पव आता है तब भी सेवा कार्य करें दीन दुखियों की सेवा करोगे तो उसका लाभ पुण्य आपको और अधिक मिलेगा जितना आप प्यार बाटोगे उतना आपको प्यार डबल मिलेगा और जो यह सेवा कार्य करके हमें बहुत संतुष्टि मिलती है हमारी आत्मा को शांति मिलती है जब लोगों कि मुस्कान देखते हैं हम उनकी खुशी देखते हैं तो हम अपने गम भी भूल जाते हैं
सच्ची खुशी इसी सेवा कार्यों में है आज के इन सेवा कार्यों में साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर के सभी लोगों का सहयोग रहा