रीवा (अखंड सत्ता)। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मध्य प्रदेश राज्य शाखा के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के सहयोग से एवं चेयरमैन डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में जिले में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। आज 30 सितंबर को 12वें दिन आंगनबाड़ी केंद्र 12/3 में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 111 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच की गई एवं चिकित्सकों के परामर्श से उचित दवाइयां वितरित की गईं।
शिविर को सफल बनाने में रेडक्रॉस सचिव श्री राजेंद्र पांडेय, डॉ. एस.के. श्रीवास्तव, डॉ. आदित्य तिवारी, डॉ. विवेक सिंह, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. आशय द्विवेदी, डॉ. अभिषेक श्रोत्रिय, श्रीमती भारती शर्मा, श्रीमती श्वेता गुप्ता एवं आरोग्य भारती रीवा इकाई का विशेष योगदान रहा।
साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता आरती मिश्रा एवं सहायिका कल्पना सिंह ने सहयोग देकर शिविर को सफल बनाया।