दरबार में हुआ धुमधाम से माता रूकमी जी का विवाह
सतना :-;राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंचालक डॉ मोहन भागवत 5 अक्टूबर को सतना पधार रहे हैं संघ प्रमुख मोहन भागवत 5 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे सिंधी कैंप स्थित पुनः निर्मित बाबा मेहरशाह दरबार का लोकार्पण करेंगे उसके पाश्चात्य सुबह 11:00 बजे बीटीआई ग्राउंड में आयोजित संत सम्मेलन को संबोधित करेंगे।


बीटीआई ग्राउंड में 5 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर वृहद रूप रेखा तैयार की गई बाबा मेहर शाह दरबार के संत पुरुषोत्तम दास जी ने बताया कि संघ प्रमुख का प्रवास धार्मिक आस्था सामाजिक एकता एवं राष्ट्रीय चेतना का संगम होगा। तैयारी बैठक में इनकी रही उपस्थिति मेहरशाह दरबार के संत पुरुषोत्तम दास जी, केदारनाथ भक्त मंडल, मिरानी कॉलोनी गणेशउत्सव समेती, श्री राम लला संगठन, सर्व अकाउंट संग सतना , सहित शहर के विभिन्न समाज के लोग उपस्थित थे ।