27 अक्टूबर को होगा समाजिक पदाधिकारियो का चुनाव
जांजगीर। कन्नौजिया तेली समाज की प्रथम आम सभा 27 अक्टूबर 2025, सोमवार को हरदी स्थित महामाया मंदिर प्रांगण में आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर सभी सामाजिक बन्धु अपना विचार रखेंगे एवम मतदाता सदस्य उपस्थित होकर निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेंगे।सभा की अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे माता कर्मा की आरती से होगा। इसके पश्चात सभा अध्यक्ष का चयन एवं अतिथि स्वागत किया जाएगा। मुख्य अतिथि व वरिष्ठजनों द्वारा स्वागत अभिभाषण एवं मार्गदर्शनात्मक संबोधन भी होगा।
कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार, प्रातः 11 बजे से निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ होगी, जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी। दोपहर 1 बजे भोजनावकाश के बाद 2 बजे से द्वितीय सत्र आरंभ होगा। इस सत्र में संगठन के विस्तार, सामाजिक आचार संहिता निर्माण, वार्षिक कार्ययोजना सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम का समापन शाम 4 बजे आभार प्रदर्शन एवं घोषणा के साथ किया जाएगा।समाज के सचिव सुरेश कुमार ने सभी सदस्यों से समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।