इंदौर और आसपास के विंध्याचल क्षेत्र के हजारों लोगों की रीवा आने-जाने के लिए दैनिक ट्रेन की लंबे समय से चली आ रही मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है। वर्तमान में रीवा से भोपाल के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन को अब नियमित कर महू तक बढ़ाने की मांग की गई है
इस संबंध में विंध्याचल सोशल ग्रुप के अध्यक्ष आर.पी. शर्मा, सचिव दिलीप मिश्रा और मीडिया प्रभारी डॉ. आर.एन. मिश्रा ने सांसद शंकर लालवानी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि रीवा और सतना के सांसद भी पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के अधिकारियों को पत्र देकर इस ट्रेन को नियमित किए जाने का आग्रह कर चुके हैं।
ज्ञापन में कहा गया कि यदि रतलाम मंडल से मंजूरी मिल जाती है, तो यह ट्रेन प्रतिदिन चलाई जा सकती है, जिससे विंध्य क्षेत्रवासियों की बरसों पुरानी मांग पूरी हो जाएगी और इंदौर–रीवा के बीच आवागमन बेहद सुगम बन जाएगा।
सांसद शंकर लालवानी ने ज्ञापन प्राप्त करते ही तत्परता दिखाते हुए रतलाम मंडल के डीआरएम को फोन लगाकर आवश्यक मंजूरी और कार्यवाही के निर्देश दिए, स्थानीय लोगों ने बताया कि इस ट्रेनके प्रारंभ होने से रीवा और इंदौर के बीच व्यापारिक, सांस्कृतिक और आवागमन की सुविधा बढ़ जाएगी