रायपुर :- सतगुरु किशनपुरी गोस्वामी जी के निर्वाण दिवस के अवसर पर एक शाम सतगुरु बाबा किशनपुरी के नाम भक्ति मय संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया दुर्गा माता मंदिर मढ़ी लिली चौक पुरानी बस्ती रायपुर में कार्यक्रम की शुरुआत संध्या 5:00 बजे बाबा किशनपुरी गोस्वामी जी को फूलों की माला पहनाकर पूजा अर्चना करके की गई इस अवसर पर पंडित सोनू महाराज जी के द्वारा विधि विधान के साथ सत्यनारायण की कथा की गई,


कथा के पूर्व बाल लड्डू गोपाल को पंचामृत से स्नान करा कर नए वस्त्र धारण कराए गए
विधि विधान से पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात कथा आरंभ हुई कथा समापन के बाद मां दुर्गा जी की आरती की गई प्रसाद वितरण किया गया रात्रि 8:00 बजे से लेकर 12:00 तक भक्ति मय संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया एक से बढ़कर एक आए हुए सभी कलाकारों के द्वारा भक्ति भरे गीतों की भजनो की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसे सुनकर उपस्थित भक्त जन भाव विभोर हो गए
आज के कार्यक्रम में कांग्रेस नेता संजीव शुक्ला भी पहुंचे, ओर


महंत सतगुरु अनंतपुरी गोस्वामी जी से आशीर्वाद लिया एवं अपनी मधुर आवाज में दो भजनों की सेवा दी वरिष्ठ समाज सेवी प्रेम बिरनानी पत्रकार राजू वासवानी भी पहुंचे एवं पाषर्द गण भी पहुंचे वह कार्यक्रम में शामिल हुए एवं गुरुजी से आशीर्वाद लिया
मंदिर के बाहर आम लोगों के लिए रात्रि 8:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक लगातार आम भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में लोगों ने भंडारा ग्रहण किया कार्यक्रम के समापन के बाद आए हुए सभी भक्तजनों के लिए मंदिर के अंदर आम भंडारे का आयोजन किया गया था सभी भक्तों ने भंडारा ग्रहण किया दो भंडारे चल रहे थे एक मंदिर के अंदर और एक मंदिर के बाहर दोनों जगह भक्तों का मेला लगा हुआ था एक तरफ भक्ति भरे माहौल में भक्त जन भजनों का आनंद ले रहे थे और दूसरी और प्रभु का प्रसाद माता का प्रसाद भंडारा ग्रहण कर रहे थे



स्वादिष्ट भंडारा ग्रहण करके भक्त जन आनंद मय हो गए कई लोग ऐसे भी थे जो पहली बार भंडारा खा रहे थे और ऐसा स्वादिष्ट भंडारा खाकर अपने तन को मन को तृप्त किया और माता और बाबा की जय जयकार की आज के इस पूरे कार्यक्रम का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया हजारों की संख्या में घर बैठे लोगों ने आज के इस भक्ति मय कार्यक्रम का आनंद लिया इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में मां दुर्गा मंदिर के सभी सेवादारियों का विशेष सहयोग रहा इस कार्यक्रम को कवर करने के लिए हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा विशेष रूप से बिलासपुर रायपुर पहुंचे वह पूरे कार्यक्रम को कवर किया