▀▀▀▀▀▀▀▀▀▀▀▀
* रीवा :- हम सबके प्रिय भाई, सदाबहार हसमुख, श्री झूलेलाल सेवा मंडल के सचिव विंध्य व्यापारी महासंघ के प्रवक्ता ,सिंधु युवा शक्ति के सयोजक श्री अमित ठारवानी जी के जन्मदिवस पर केक काटा गया और मिठाई एक दूसरे को खिलाकर अमित भाई को बधाई व शुभकामनाएं दी गई इस अवसर पर अमित के पिता रेवा चंद्र ठारवानी जी ने दीर्घायु होने काआशीर्वाद प्रदान किया,


अशोक मंजानी( पप्पू भैया )विंध्य व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष नरेश काली, सुरेश पंजवानी, पप्पन ,विनोद पठान, सुरेश रोहड़ा ,श्याम वाधवानी ,लोकु मोटवानी मदन चुंगवानी मनोज नायक,रमेश चौरसिया, महेश चौरसिया, राजा, रवि ,सुनील कुमार ,गुड्डू , विजय ठारवानी, ओम, नवीन, गुलशन मित्रगण व्यापारीयों ने शामिल होकर पुष्प गुच्छ भेंट कर अंग वस्त्र पहना कर बधाईया दि!