बिलासपुर :- लायंस क्लब इंटरनेशनल के अध्यक्ष लायन ए पी सिंह जी जो कि 117 वर्षों me चौथे भारतीय हैं जिन्हें यह गौरव प्राप्त हुआ उनके दिशा निर्देशन पर मानसिक स्वास्थ्य के लिए यह सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है क्योंकि देखा जा रहा है कि लोग मानसिक तनाव और व्याग्रता के कारण मानसिक रोगों से एक ग्रसित हो रहे हैं और सुसाइड तक करने का प्रयास करते हैं तो इनकी इसे निवृत होने के लिए यह सेवा सप्ताह इसकी जागरूकता और मानसिक स्वास्थ्य किस तरह रहा जाए के लिए मनाया गया इसमें आज इसके समापन के अवसर पर लायंस क्लब बिलासपुर सम्मान द्वारा स्थानीय विवेकानंद गार्डन में लाफ्टर क्लब के सभी सीनियर सदस्यों के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर उनके द्वारा किए गए किए जाने वाले कार्यों के लिए उनकी सराहना करते हुए और उनके अनुभवों को बांटते हुए उन्हें सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया जिसका कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन प्रितपाल वाली उपस्थित थे क्लब के अन्य वरिष्ठ साथियों के साथ-साथ लॉयन निशेष वर्मा एवं लायंस क्लब सम्मान से अनीता झा रंजना भारती आकांक्षा भट्ट संध्या मोदी चंद्रावती देवांगन एवं गुंजन सिंह उपस्थित थैया बहुत ही शानदार मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक और मानसिक संतुलन कैसे बनाए रखा जाए और विषम परिस्थितियों में भी जीवन कैसे जीता जाए इस पर बहुत ही सुंदर कार्यक्रम हुआ।इसमें लाफ्टर क्लब से संरक्षक रमेश दुआ संरक्षक आरके श्रीवास्तव महिला अध्यक्ष विवेकानंद गार्डन रंजन दीक्षित जी आनंद लाफ्टर क्लब ठाकुर साहब हास्य हर्बल लाफ्टर क्लब शंकर मिश्रा जी साहू जी एक्टिव लाफ्टर क्लब कृष्णा भाई श्री योग लाफ्टर क्लब रामू भाई सुभाष भाई आजाद लाफ्टर क्लब नट्टू भाई तथा अन्य लाफ्टर क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे