शिव शांति आश्रम के पीठाधीश्वर संत शिरोमणि बाबा साईं चांडूराम साहब हुए पंचतत्व में  हुए लीन

रीवा /नया दौर /
कल सुबह जैसे ही सिंधी समाज के महान संत के ब्रह्मलीन की खबर मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र गुजरात सिंध पाकिस्तान एवं भारत के सभी कोनों में रहने वाले भक्त जनो ने सुनी सभी में शोक की लहर छा गई।


अखंड भारत के सिंध प्रदेश से चली आई संत परंपरा अमर शहीद संत कंवर राम साहब की सेवा दीनहीन दरिद्र दुखियारे गौ सेवा सनातन धर्म मानवता के प्रति समर्पित रहडकी के राम सखी बाबा आंसूदाराम साहब जी जिन्होंने पूरा जीवन मानव सेवा गौ सेवा में समर्पण कर दिया वो संत मर्यादा पुरुष चांडू राम जी थे । उक्त मार्ग को अपने जीवन में ढ।लते हुए जप तप साधना तपस्या के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम बाबा साइ चांडूराम साहब जी ने शिव शांति आश्रम में गुरु ग्रंथ साहब के नित्य नियम आरती सत्संग प्रवचन एवं कुटिया रामस्वरूप सचो सतराम साहब अमर शहीद संत कंवर राम साहब सखी बाबा आंसूदाराम साहब जी विराजमान शक्तियां सभी जनमानस के लिए

दुख निवारण कष्ट हरण मानव के सभी कार्य पूरे करने वाले साक्षात प्रभु तत्वों के साथ सभी के कष्ट हरते हैं एवं कल्याण करते आए है उक्त स्थल आश्रम के कल्याणकारी संत समाज के पुरोधा पंचतत्व में ब्रह्मलीन होकर हम सब के बीच से मानव देह छोड़ कर चले गए