वरिष्ठ समाज सेवी श्री नंद लाल कोटवानी जी को पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत रीवा के कोषाध्यक्ष पद पर मनोनयन


〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह जी ने 16 अक्टूबर 2025 को संस्था के कोषाध्यक्ष पद पर नई नियुक्ति करते हुए समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री नंदलाल कोटवानी जी को यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है।
श्री कोटवानी जी ने अपनी इस नियुक्ति पर श्री प्रहलाद सिंह जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से इस दायित्व का निर्वहन करुंगा।
श्री कोटवानी जी की नियुक्ति पर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत रीवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतूलाल आहूजा,कन्हैयालाल मंगलानी,किशन चन्द्र खिलवानी,रमेश कुंजवानी, महेश ठारवानी,कमलेश सचदेव,महासचिव शंकर सहानी,श्रीचंद्र कोटवानी,प्रकाश शिवनानी, अजय माधवानी,सुरेश पंजवानी एवं परसराम कोटवानी जी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री नंदलाल कोटवानी जी को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
सिन्धु समाज सोशल मीडिया रीवा@प्रकाश शिवनानी-9300607000