बिलासपुर :- दिपावाली के पूर्व 15 अक्टूबर को बिलासपुर में रिवर व्यू रोड सिम्स मेडिकल कॉलेज के सामने में लगभग 92 पटाखे की दुकाने अस्थाई रूप से लगाई गई इसके संयोजक भागचंद पंजवानी ने हमर संगवारी से चर्चा करते हुए बताया कि इस बार पटाखों के थोड़े से मुल्यों में जरूर वृद्धि हुई है किन्तु जीएसटी के कारण उसका भार आम जनता पर नहीं पड़ रहा है बल्कि और उनको छूट मिलेगी, फायदा हो रहा है और इस बार अलग-अलग और अनेक वैरायटी के पटाखे आए हैं जैसे पीकॉक, बच्चों के लिए शेर रॉकेट और रावण बच्चों और बड़ों की बना है पहली पसंद और बहुत सारे अलग-अलग वैरायटी के पटाखे उपलब्ध है


एक से बढ़कर एक पटाखे हैं 15 तारीख से दुकानें लगने शुरू हो गई है और जैसे जैसे से दिपावली नजदीक आ रही है वैसे वैसे खरीदारी जमकर हो रही है लोग👫👬👭 खुलकर उत्साहित होकर पटाखे खरीद रहे हैं और इस बार दिपावली का भरपूर आनंद लेंगे जैसा सरकार ने सोचा था कि जीएसटी कम होने से आम जनता को फायदा मिलना चाहिए तो पटाखे में भी उसका फायदा आम जनता को मिल रहा है और हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कोई भी ग्राहक खाली न जाए सब की अपनी पसंद के पटाखे जरूर मिले और हमें बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है



ग्राहकों का सभी अपनी पसंद के पटाखे पसंद करके बड़ी मात्रा में लेकर जा रहे हैं और जितनी दुकानें लगी हैं सब दुकानदार भी बहुत खुश हैं इस बार अच्छी बिक्री हो रही है धंधा अच्छा हो रहा है शासन प्रशासन और नगर निगम का भी सहयोग अपेक्षानुरूप मिल रहा है पुलिस प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा है हम बिलासपुर वासियों को धन्यवाद करते हैं और कहना चाहगे कि अधिक से अधिक रिवर व्यू रोड सिम्स मेडिकल कॉलेज के सामने जो पटाखे की दुकानें लगी है वहां पर आए और अपनी मनपसंद के पटाखे लेकर जाएं कम कीमत पर बड़ा लाभ दुकान नंबर 7 और 8 भागचंद पंजवानी को जरूरी याद करें एक बार यहां जरूर पधारे