बिलासपुर :- नवरात्रि के बाद आई दिवाली और दिवाली की रात से ही शुरू होता है मां काली की पूजा अर्चना का दिन विगत 8 सालों से मां ज्वाला काली पूजा समिति पचरीघाट बिलासपुर के सदस्य के द्वारा मनोहर होटल के सामने मां काली की प्रतिमा का 10 दिवसीय उत्सव आरंभ हुआ 20 अक्टूबर को रात्रि को पंडित दुर्गेश साहू एवं नारबद साहू के द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कराकर मां काली प्रतिमा को विराजमान किया गया नितनेम सुबह 9:00 बजे आरती 9:30 बजे प्रसाद वितरण संध्या 8:00 बजे आरती 8:30 बजे प्रसाद वितरण

समिति के सभी सदस्यों के द्वारा भक्ति भाव से मां काली की पूजा अर्चना की जा रही है वह भजन कीर्तन का भी आयोजन किया जा रहा है प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर मां काली का दर्शन कर रहे हैं और कई लोग सेल्फी भी ले रहे हैं अभी तक मां दुर्गा का नवरात्रि उत्सव देखा था पर मां काली की प्रतिमा की स्थापना बहुत कम देखने को मिलती है खासकर बिलासपुर शहर में और शहर के बिचो बिच ही मां काली की भव्य अद्भुत सुंदर प्रतिमा को विराजमान किया गया है जीसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं संस्था के सदस्यों ने बताया कि 30 अक्टूबर को आतिशबाजी ढोल बाजे के साथ मां काली की यात्रा निकाल कर विसर्जन किया जाएगा

इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में मां ज्वाला काली पूजा समिति के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग मिला है इस अवसर पर हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय एवं गोविंद दुसेजा ने मां काली के विराट रूप का दर्शन किया वह माथाटेक कर आशीर्वाद लिया