बिलासपुर :- मां काली ज्वाला उत्सव समिति के द्वारा मनोहर होटल के सामने पचरी घाट जूना बिलासपुर में विगत 21 अक्टूबर से प्रथम बार श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसमें आज कथा के दूसरे दिन व्यास पीठ पर बैठे पंडित हर्षवर्धन मिश्रा जी ने भक्तों को आज माता सती व मनु के पुत्र का प्रसंग बताया की किस तरह भगवान भोलेनाथ और राजा दक्ष प्रजापति के बीच में अनबन के कारण माता सती को अपने प्राण त्यागने पड़े अंत में भगवान भोलेनाथ और राजा दक्ष के बीच में जो अनबंन थी वह समाप्त हुई और राजा मनु के पुत्र किस तरह कठोर तपस्या करके मात्र 6 माह में ही भगवान के दर्शन कर लिए मिश्रा जी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा में साक्षात- साक्षात, भगवान श्री कृष्ण का वास है


अगर कोई भी प्राणी श्रीमद् भागवत कथा कराता है उसे तो पुण्य मिलता ही मिलता है साथ में अगर कोई भी मनुष्य श्रीमद् भागवत कथा का एक प्रसंग भी अगर श्रवण करता है उसे पूरी भागवत कथा का फल प्राप्त होता है कलयुग में अगर पाप दाहिनी माता गंगा को कहा गया है तो मोक्ष श्रीमद् भागवत कथा है वक्ता से बड़ा श्रोता होता है क्योंकि वक्ता तो सिर्फ पढ़कर बोलता है और श्रोता अगर ध्यान से सुन ले और उस बातों पर अमल करें तभी वक्ता के बोलने का फायदा होता है , बीच-बीच में कई भक्ते भरे भजन अपनी मधुर आवाज में गाए जिसे सुनकर उपस्थित भक्तजन झूम उठे,
कहते हैं ना भगवान से बड़ा भक्त होता है भगवान ने खुद कहा है मैं बड़ा नहीं मेरा भक्त बड़ा है
जैसे भक्तों में हनुमान जी भक्त प्रहलाद मीरा देवी सूरदास तुलसीदास ऐसे अनेकों भक्त हैं जीन्होंने सच्ची भक्ति करके अपना तो नाम अमर कर दिया साथ में अपने अपने भगवान का भी नाम अमर कर दिया है इसलिए भगवान कहते हैं मैं नहीं मेरे भक्त बड़ा है और 23 तारीख से कार्तिक मास आरंभ हो रहा है



ऐसे समय में कहीं भी कथा हो श्रवण करना और कराना बहुत ही लाभकारी है और पुण्य का काम है इस कार्तिक मास के समय में दान पूर्ण करना चाहिए गौ माता की सेवा करना चाहिए और कहीं भी कथा हो पहुंचकर उसको श्रवण करना चाहिए कथा का आयोजन मां काली ज्वाला उत्सव समिति के सदस्यों के द्वारा अपने बड़े बुजुर्गों एवं युवा साथियों , जीनका स्वर्गवास हो चुका है उनकी स्मृति में कराया जा रहा है कथा दोपहर 3:00 बजे से आरंभ होकर संध्या 7:00 बजे समापन 7:30 बजे आरती एवं प्रसाद वितरण, संस्था के सदस्यों ने सभी भक्तों से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करके अपने जीवन को सफल बनाएं


इस लोक के साथ-साथ परलोक को भी सवारे
इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्य जनों का विशेष सहयोग मिल रहा है आज के इस पावन अवसर पर हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा भी पहुंचे
ओर श्रीमद् भागवत कथा को श्रवण किया वह इस पूरे कार्यक्रम को कवर किया
एवं पंडित जी से आशीर्वाद लिया