श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा चंद्र दिवस पर बुजुर्गों का सम्मान एवं कन्याओं का पूजन किया गया

बिलासपुर नगर की धार्मिक सामाजिक संस्था श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा चंद्र दिवस चंद्र जो मिलो मनाया गया सिंधी धर्मशाला गोल बाजार में कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे भगवान झूलेलाल जी की सुंदर भव्य मूर्ति पर फूलों की माला पहनाकर पूज्य बहाराणा साहब की अखंड ज्योत प्रजवलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई महिला मंडली के द्वारा भक्ति भरे भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई दोपहर 1:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक आम भंडारा का आयोजन किया गया

बड़ी संख्या में लोगों ने आम भंडारा ग्रहण किया रात्रि 7:30 बजे भगवान झूलेलाल जी की आरती की गई नगर की तीन पूज्य सिंधी पंचायत रामावैली, राम वर्ल्ड, एवं यदुनंदन नगर में रहने वाले बड़े बुजुर्गों का संस्था के सदस्यों के द्वारा तिलक लगाकर आरती करके पाखर पहनाकर सम्मान किया गया महिला मंडली के सदस्यों के द्वारा कुंवारी कन्याओं का तिलक लगाकर जल से पांव धोकर गिफ्ट देकर आरती उतार कर पूजन किया गया इस अवसर पर संस्था के प्रमुख पदाधिकारी रुपचंद डोडवानी ने आज के इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी ओर आए हुए सभी समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया स्वागत किया
संस्था के प्रमुख अध्यक्ष जगदीश हरद्ववानी ने आभार व्यक्त किया, पूज्य बहाराणा साहब को धर्मशाला से लेकर पचरीघाट पहुंचे अरपा नदी में विधि विधान के साथ पूज्य बहराणा साहब का विसर्जन किया गया अखंड ज्योत को परवान किया गया,


कार्यक्रम के आखिर में प्रसाद वितरण किया गया आए हुए सभी लोगों के लिए आम भंडारा का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में लोगों ने भंडारा ग्रहण किया,
आज के इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष भाई जगदीश हरद्ववानी नानकराम नागदेव रूपचंद डोडवानी, विजय दुसेजा, मुरली मलघानी विजय हरियानी, गन्नू चावला कैलाश श्यामनानी , मधु अहूजा ज्योति पंजाबी इंद्रजीत गंगवानी उत्तम बोदवानी हरदास भाई का विशेष सहयोग रहा