ममतामयी माँ कलावती दुसेजा फाउंडेशन के द्वारा गोपाष्टमी के पर्व पर श्री कृष्ण गौशाला में की गई सेवा

बिलासपुर :- नगर की समाजिक संस्था ममतामयी माँ कलावती दुसेजा फाउंडेशन के द्वारा गोपाष्टमी के महापर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री कृष्णा गौशाला मधुबन रोड दयालबंद में संध्या कालीन पहुंचकर गौशाला में गौ माता को तिलक लगाकर आरती की गई,


फल हरा चारा खिलाकर पूजन किया गया,सेवा की गई . गोपाष्टमी का पर्व क्यों मनाया जाता है इसके बारे में संस्था के सचिव जगदीश जज्ञासी ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण जब बाल रूप में थे नंद तब बाबा से आज्ञा लेकर गोचरण करना आरंभ किया था और वह कार्तिक मास की अष्टमी तिथि थी तभी से इस पावन दिन को गोपाष्टमी पर्व के रूप में मनाया जाता है


वैसे भी सनातन धर्म में गाय को गौ माता का दर्जा दिया जाता है और आज के दिन गाय की पूजा अर्चना करने, सेवा करने से भगवान श्री कृष्ण का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है वैसे तो गौ माता की पूजा अर्चना सेवा नियमित करनी चाहिए लेकिन इस पावन पर्व का विशेष महत्व रहता है वैसे अभी कार्तिक मास चल रहा है इन दिनों में दान पुण्य करते रहना चाहिए


आज के इस सेवा कार्य में संस्था के अध्यक्ष विजय दुसेजा ,श्रीमती रेखा आहूजा, नानक नागदेव, राम हिरवानी, गोविंद दुसेजा, प्रीति वाधवा , कमल दुसेजा,मोहन जेसवानी ,देवन दास रोहरा का विशेष सहयोग रहा