परम् पूज्य गुरुदेव स्वामीबाबा संतदास साहिब जी का 19 वां वर्सी महोत्सव का आज साप्ताहिक पाठ के साथ हुआ शुभारंभ


✨✨✨✨✨✨✨
श्री सचखंड धाम उदासीन आश्रम के पंचम पातशाही परम् पूज्य गुरुदेव बाबा संतदास साहिब जी के 19वें वर्सी महोत्सव का शुभारंभ
आज दिनांक 4 नवंबर से शुभारंभ होने जा रहा है
शुभारंभ के शुभ अवसर पर
शाम 5 बजे श्री कार्तिक मास के कथा का समापन
आरती, अरदास, के पश्चात
वर्षीय महोत्सव का साप्ताहिक पाठ साहिब आरंभ किया जाएगा
जिसका समापन 10 नवंबर को वर्षीय महोत्सव के दिन
सिन्धु भवन में सुबह 11 बजे से भजन कीर्तन,भोग साहिब, पल्लव एवं
दोपहर 2 :30 बजे आम भंडारे के साथ समापन किया जाएगा
कृपया आप सभी आज शाम वर्सी महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम के शुभ अवसर सपरिवार अवश्य पधारें
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभचिंतक:- महंत स्वामी कमलदास उदासीन
निवेदक:- विकास उदासी
सौरभ उदासी