बिलासपुर :- जन्मशताब्दी संभागीय युवा कार्यशाला बहतराई स्टेडियम, बिलासपुर में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान एवं प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन में एक दिवसीय जन्मशताब्दी संभागीय युवा कार्यशाला का पांचवा सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर 8 जिलों बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, जीपीएम, सारंगढ़- बिलाईगढ़, रायगढ़ एवं मुंगेली से लगभग 2500 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। इस अवसर पर हजारों कार्यकर्ता जन्मशताब्दी के कार्य-योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु संकल्पित हुए,


जिसमें विशिष्ट अतिथियों का मार्गदर्शन एवं माननीय कलेक्टर महोदय श्री संजय अग्रवाल जी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात् श्री ओमप्रकाश राठौर जी (प्रांतीय संयोजक युवा प्रकोष्ठ छग), प्रांतीय सह- संयोजक श्री चम्पेश्वर साहू, डी आर चौहान , सुरेन्द्र गुप्ता ,डा. कुन्ती साहू (प्रांतीय संयोजक नारी जागरण अभियान छग) का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। सभी जिलों के जिला अग्रजों (पुराने वरिष्ठ कार्यकर्ता) एवं विकासखंड में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को नवयुग का संविधान, 18 सत् सूत्रीय संकल्प एवं गायत्री मंत्र चादर, गायत्री मंत्र पट्टा के द्वारा सम्मान और अभिनंदन किया गया।
युवा कार्यशाला को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आदरणीय श्री धनसाय बैगा उपजोन समन्वयक बिलासपुर, श्री बी.आर.धुर्वे, एस.पी.चौहान कीर्ति, लखन श्रीवास सहित पूरे बिलासपुर जिले के परिजन एवं संभाग के नैतिक, समर्पित सभी कार्यकर्ता भाई बहनों का विशेष सहयोग रहा। सफल आयोजन के लिए सभी परिजनों को, सक्रिय कार्यकर्ताओ, विशिष्ट अतिथियों और सहयोगियों को प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रमुख श्री ओमप्रकाश राठौर ने धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।
साथ ही बिलासपुर शहर के गायत्री प्रज्ञापीठ लिंगियाडीह के रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में दि. 5 से 8 दिसंबर को सम्पन्न होने जा रहे 24- कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम भी संपन्न किया गया। श्री द्वारिका प्रसाद पटेल ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा,प्रकाश पर्व पर शांतिकुंज, हरिद्वार के वरिष्ठ प्रतिनिधिगण श्री जगदीश कुल्मी, प्रभाकांत तिवारी एवं जे.पी. सिंह जी बिलासपुर शहर में चल रहे दोनों महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में पहुंचकर परम पूज्य गुरुदेव प.श्रीराम शर्मा आचार्य जी के दिव्य युग सन्देश में उन्होंने कहा कि यज्ञ कार्यक्रमों में देवपूजन, दान और संगतिकरण का विशेष महत्व है और अपने इष्ट के प्रति सम्पूर्ण समर्पण और अटूट विश्वास हनुमान जी की तरह होनी चाहिए, तभी हम लक्ष्य तक आसानी से पहुंच सकते हैं।
माननीय कुलपति प्रो. ए डी एन वाजपेयी जी अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर एवं डॉ. एल सी मढ़रिया नेत्ररोग विशेषज्ञ ,एवं महायज्ञ कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री श्रीकांत शर्मा , गायत्री शक्तिपीठ विनोबानगर के मुख्य ट्रस्टी हेमराज वैश्य सहित सभी ट्रस्टीगण उपजोन बिलासपुर के सह- समन्वयक श्री रामकुमार श्रीवास, गायत्री प्रज्ञापीठ चांटीडीह, सरकंडा एवं जिला समन्वयक नंदनी पाटनवार
सहित सक्रिय कार्यकर्ता
गण के गरिमामयी उपस्थिति में भूमिपूजन कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।