
बिलासपुर :- चिश्तीयां रंग के सदस्य सैय्यद सईद ने जानकारी देते हुये बताया की मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने कुछ दिन पूर्व जशने क़ादरी कान्फ्रेंस का पोस्टर विमोचन किया था उस पोस्टर का बहुमूल्य मुस्लिम एरिया तालापारा तरबहार मसान गंज कुदुदण्ड मांगला चुचीया पारा महमंद आदि मुस्लिम वार्ड मोहल्लो में जाकर जशने क़ादरी के पोस्टर का घर घर जाकर वितरित किया जाएगा तथा उक्त जानकारी देते हुए बताया की 15 नवंबर
हज़रत अफीफ़ुदूदीन अफीफी मियां शनिवार बाद नामजे इशा
बमक़ाम कुंदन पैलेस श्री कांत वर्मा मार्ग बिलासपुर में शिरकत करेंगे