बिलासपुर :- 14 नवंबर को बाल दिवस देश भर में मनाया जाता है सभी स्कूलों में शहरों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजन किए जाते हैं इसी अवसर पर मनोहर टॉकीज के पीछे कशिश छाबड़ा के निवास स्थान पर भी बाल दिवस मनाया गया छोटे बच्चों के द्वारा कविता सुनाई गई,

कशिश छाबड़ा ने बताया कि बाल दिवस क्यों मनाया जाता है उसके बारे में प्रकाश डाला और कई खेल गेम खेले गए आखिर में बच्चों को गिफ्ट दिया गया और केक काटकर बाल दिवस मनाया गया इस अवसर पर गोविंद दुसेजा, लक्ष्य वाधवानी अनिरुद्ध ,आरधया,
नीरज दुसेजा, अनमोल, कृष्णा वरदानी, एवं अन्य बच्चे शामिल हुए