महिला संबंधी अपराध के आरोपी पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार।मेला देखकर वापस आते समय पीड़िता के साथ आरोपी ने किया छेड़छाड़।रिपोर्ट के कुछ ही घंटो के भीतर आरोपी गिरफ्तार।

थाना -सरकंडा जिला-बिलासपुर (छ.ग.)

अप0 क्र.- 1610/2025 धारा – 351(2), 126(2), 74, 75 बीएनएस

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेष।

नाम आरोपी:-

रोहित यादव पिता षिव शंकर यादव उम्र 22 वर्ष निवासी डबरीपारा साइंस कालेज के पास सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)

विवरण –
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया ने दिनांक 21.11.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिनांक 19.11.2025 के शाम में साइंस कॉलेज मैदान स्वदेशी मेला देखने गई थी, मेला देखकर रात्रि करीब 11.00 बजे घर वापस आ रही थी कि रास्ते मंे पड़ोस का रहने वाला रोहित यादव मिला जो इसे कहां जा रही हो, तुम मेरी गर्ल फ्रेंड से बात कराओ कहकर बोलने लगा जिसे तुमको और तुम्हारी गर्ल फ्रेंड को नहीं जानती कहकर आगे बढ़ने पर अंधेरा देखकर रोहित यादव पास आकर इज्जत लेने के नियत से हाथ बांह पकड़ कर अश्लील हरकत करने लगा जिससे छुड़ाकर भागकर घर चली गई थी, डर के कारण किसी को नहीं बताई थी। आज दिनांक 21.11.2025 को रोहित यादव पुनः धमकाते हुये बोला कि यदि किसी को बताई और रिपोर्ट करेगी तो जान से मार दूंगा कहकर धमकी देने लगा जिससे घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने आयी हूं। प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, एवं घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये, जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सिविल लाईन/सरकंडा) श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी के पतासाजी हेतु तत्काल टीम रवाना किया गया जिनके द्वारा आरोपी रोहित यादव को घेराबंदी कर साइंस कॉलेज के पास डबरीपारा में पकड़ा गया, जिसे घटना के संबंध मंे पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया, जिससे आरोपी रोहित यादव को आज दिनांक 22.11.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।