समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल द्वारा शालेय छात्र छात्राओं में स्वेटर वितरण,,,,,,,*

बिलासपुर :- अप्रत्याशित रूप से ठंड की बढ़त को देखते हुए समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल द्वारा सुदूर केंदाचन वन क्षेत्र में अवस्थित ग्राम *अखराडांड* में शालेय छात्र छात्राओं को स्वेटर व उपस्थित ग्रामीणों में कंबल का वितरण किया गया,,,,,, संस्था की और से आमंत्रित अतिथि गण

रूपल चांदवानी , रीता टहिलयानी आदि ने शहर के सहयोगी दान दाताओं यथा जिला उद्योग संघ के सर्व प्रिय अध्यक्ष अनिल सलूजा जी , पूज्य सिंधी पंचायत राजकिशोर नगर के भूतपूर्व अध्यक्ष सच्चा नन्द मंगलानी , प्रियंका सिन्हा , ज्योति, प्रिया , विमला व मुकेश शाह द्वारा प्रदत्त स्वेटर , कम्बल , चरण पादुकाएं , आवश्यक बर्तन तथा नन्हें मुन्ने बच्चों को खिलौनों व बिस्किट टॉफियो के वितरण पश्चात मेधावी विद्यार्थियों को मैडल पहना कर सम्मानित किया गया ,,,,, इस वृहद कार्यकम की संयोजन कर्ता रेखा आहुजा जी ने अपने प्रेषित संदेश में शहर के सुधिजनो से आग्रह किया कि इस आकस्मिक ठंड की ठिठुरन को देखते हुए आप भी अपने आस पास के शालाओं और सड़कों फुटपाथ पर सोए निर्बल जनों का संज्ञान ले उन्हें मौसमी मार से तात्कालिक राहत दिलाए,,,,, संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी ने इस मानवीय कार्य की संयोजन कर्ता रेखा आहुजा जी व उत्कृष्ट शिक्षक नारायण नायक , संकुल समन्वयक संजय रजक , आंगन बाड़ी कार्यकर्ता रेणु यादव, शालेय स्टॉफ के साथ साथ ऑक्सिजन मेन राजेश खरे , चंदर को व माधव मुजुमदार जी के प्रति आभार व्यक्त किया।