(भगवान श्री कृष्ण को डबल छप्पन भोग लगाया गया एवं गोवर्धन पूजा की गई)
रायपुर :- श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन व्यास पीठ में बैठे बलराम भैया जी के द्वारा आज कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया किस तरह बचपन में श्री कृष्ण ने अपनी बाल लीलाओं से कई असुरों का राक्षसों का पपियों का अंत किया एवं अपने भक्तों का उद्घार किया ,
गोवर्धन पर्वत उठाकर इंद्र का घमंड तोड़ा यमुना नदी में बैठे कालिया सर्प के ऊपर नृत्य करके सबको आर्चय चकित कर दिया माखन चोरी करके गांव वालों को परेशान किया मटकी फोड़ी सृष्टि के रचिता ब्रह्मा जी का भी अहंकार तोड़ा ऐसी ऐसी लिलाए की सब मोहित हो गए अपनी मां यशोदा से अपने मुख में पूरी ब्रह्मांड को दिखा दिया अपनी बांसुरी से राधा को मोहित किया ऐसे ऐसे कार्य किए किसी अन्य अवतार में जो नहीं किए थे वह इस अवतार में अपने बाल लीलाओं में करके अपने भक्तों का मन जीत लिया



जिसे युगो युगो तक याद रखा जाएगा आज श्रीमद् भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण को डबल 56 खाद्य सामग्री का भोग लगाया गया सुदामा भैया ओर गोविंद के द्वारा हर बार की तरह आज भी अपने भजनों से भक्तों को मोहित कर दिया एंव भक्त जन झुम उठे इस अवसर पर कई भाई साहब समाज के पंडित समाज के वरिष्ठ जन समाजसेवी उपस्थित थे जिनमें प्रमुख है छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के कोषाध्यक्ष कैलाश बालानी, कांग्रेस नेता आनंद कुकरेजा पूज्य सिंधी पंचायत तेलीबांदा के अध्यक्ष बसंत कुकरेजा,


कांग्रेस महिला समिति वरिष्ठ पदाधिकारी राधा राजपाल , भाई साहब मनोहर लाल,भाई साहब मुरली उदासी भाई साहब अमरलाल, दीपक उदासी भाई सब जमुना दास भाई साहब धनराज, भाई साहब गोरव, भाई साहब हितेश जज्ञयासी
कमल महाराज सोनू महाराज लक्ष्मण मलघानी वासुदेव, अमर परचानी विकास रूपलेला राजेश गुरुनानी, मोनू आहुजा, दीपक केवलानी
एवं बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित से आखिर में आरती की गई 56 भोग लगाया गया प्रसाद वितरण किया गया है

श्री सतगुरु महंत अनंतपुरी गोस्वामी जी के द्वारा आए हुए सभी भक्तजनों को श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन की और 56 भोग की सभी को बहुत-बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं दी पूरे कार्यक्रम का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया हजारों की संख्या मैं घर बैठे लोगों ने आज के कार्यक्रम का आनंद लिया इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री दुर्गा माता मंदिर मढ़ी रायपुर के सभी सेवा दारियों का विशेष सहयोग रहा