बिलासपुर / चक्करभाटा:- श्री झुलेलाल चालीहा महोत्सव के नौवे दिन की श्री झुलेलाल धूनी का आयोजन, पंजवानी परिवार के द्वारा किया गया कार्यक्रम रात्रि 10:00 बजे आरंभ किया गया, शुरुआत में भगवान झूलेलाल बाबा गुरमुख दास जी के छायाचित्र पर फूलों की माला पहनाकर दीप प्रज्वलित करके की गई कार्यक्रम में अनिल पंजवानी, गौरव और रवि रुपवानी के द्वारा भक्ति भरे शानदार भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी जीसे भक्तजन सुनकर भक्त जन झूम उठे इस अवसर पर मुंबई महाराष्ट्र के मशहूर गायक दादा मोहनदास तोलानी ने भगवान झूलेलाल का भक्ति भरा भजन गया जिसे सुनकर भक्तजन भाव विभोर हो गए गए समाज सेवी डॉक्टर रमेश कलवानी ने लोगों को हसाया भी वह मोटिवेशन भी किया एक घटना का वर्णन करते हुए लोगों को जागरूक किया आजकल लोग अपने शरीर पर ध्यान नहीं दे रहे हैं खान पान पर ध्यान नही दे रहे हैं


इसलिए कई – कई ,
नई बीमारियां लोगों को पकड़ रही है और लोग कम उम्र में ही मरते जा रहे हैं इसलिए उन्होंने कहा सबसे सुंदर अगर कोई है तो वह आपका शरीर है पूरी दुनिया में अगर कोई आपका अपना है तो वह आपका शरीर है अगर शरीर स्वस्थ रहेगा मस्त रहेगा तो आपको सब अच्छा लगेगा, ओर आपको सब अच्छे लगेंगे परिवार भी अच्छा लगेगा दोस्त यार भी अच्छे लगेंगे भगवान भी अच्छा लगेगा और घूमना फिरना भी अच्छा लगेगा और जब शरीर ही स्वस्थ नहीं रहेगा तो कुछ भी अच्छा नहीं लगेगा तो जितना ध्यान हम अपनी गाड़ी में मोबाइल में टीवी में और भौतिक वस्तुओं में देते हैं उसका अगर 10% ध्यान हम अपने शरीर में लगाए तो ये नई बीमारी जन्म नहीं लेगी इसलिए जरूरी है कि खान-पान पर ध्यान दें और मास मदिरा शराब


गुटका पान सिगरेट का सेवन बिलकुल न करें इसके बदले में हरी सब्जियां फल फ्रूट का सेवन करें चित्रा पंजवानी सपना कलवानी के द्वारा भी भक्ति भरे भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी कार्यक्रम के आखिर में पंजवानी परिवार के द्वारा संत सांई लाल दास जी का स्वागत सत्कार किया गया सांई जी के द्वारा भी पंजवानी परिवार का सम्मान किया गया, आशीर्वाद दिया गया और प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा को संत सांई लालदास जी ने आशीर्वाद दिया और पंजवानी परिवार के द्वारा सम्मान किया गया आज के इस पूरे कार्यक्रम को सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया हजारों संख्या में लोगों ने घर बैठे कार्यक्रम का आनंद लिया इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबा गुरमुख दास सेवा समिति श्री झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा