सात दिवसीय श्रीमद भगवत कथा हुई संपन्न, सुदामा और कृष्ण के मिलाप के साथ

रायपुर:- श्री गुरु जीवतपुरी गोस्वामी
श्री दुर्गा माता मंदिर मढ़ी लिली चौक पुरानी बस्ती रायपुर के श्री सतगुरू महंत अनंतपुरी गोस्वामी जी के द्वारा 23 नवंबर से 29 नवंबर तक सिंधी धर्मशाला गली नंबर पांच तेलीबांदा में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था कथा व्यास बाबा आनंद राम दरबार के एकादशी वाले बलराम भैया जी के द्वारा अपनी अमृत वाणी में भक्तों को सात दिन तक श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया प्रतिदिन अलग-अलग अध्याय के माध्यम से कथा आगे बढ़ती गई अंत में श्री कृष्ण और सुदामा का वर्णन हुआ सुखदेव जी के द्वारा राजा परिषद को यह कथा सुनाई जा रही थी और यहां पर बलराम भैया के द्वारा कथा सुनाई गई जिसमे महाभारत का भी वर्णन किया गया कृष्ण कि बाल लीला भी हुई कंस का वध भी हुआ रूकमणि विवाह भी हुआ सुदामा कृष्ण का मिलाप भी हुआ और अंत में यदुवंश का हुआ नाश गांधारी ने श्री कृष्ण को श्राप दिया था की जी तरह मेरा पूरा परिवार खत्म हो गया इस तरह तुम्हारा यदुवंश भी खत्म हो जाएगा और इस श्राप के कारण यदुवंश आपस में लड़कर खत्म हुआ,

सात
दिन तक भक्ति की गंगा तेलीबांदा में बहती रही जिसमें बड़ी संख्या में भक्त जनों ने आकर गंगा में डुबकी लगाई वह अपने जीवन को सफल बनाया छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश माहाराष्ट्र गुजरात राजस्थान उडीसा दिल्ली, देश के अलग-अलग प्रदेशों के शहरों से बड़ी संख्या में भक्तजन कथा का रसपान करने पहुंचे थे संत महात्मा नेता अभिनेता भाई साहब भी श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचकर कथा को श्रवण किया आखिर दिन, सुबह कमल महाराज के द्वारा विधि विधान के साथ हवन यज्ञ कराया गया ,


कथा आरंभ हुई तो एक समय ऐसा आया की कई भक्तों के आंखों से आंसू बह गए सात दिन तक जो प्रेम वह भक्ति की गंगा बह रही थी अब संपन्न हुई और लोगों को वापस घर जाना पड़ेगा उसके कारण उदास हो गए सात दिन तक वे लोग भक्ति में डूबे रहे हैं जो लोग वृंदावन में नहीं जा सकते हैं उनके लिए गुरु जी ने वृंदावन यही ला दिया श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करके कथा वाचक ने कहा जिस घर में भागवत रहती है और जो भागवत का एक पेज भी अगर श्रवण करता है या पढ़ते है तो उसे बहुत लाभ होता है वह उनके पूर्वजों को भी शांति मिलती है और आपका घर भी वृंदावन भी बन सकता है


दोपहर 1 बजे श्रीमद् भागवत कथा का भोग लगा भोग के साथ
कमल महाराज के सानिध्य में पूरी पूजा पाठ की विधि संपन्न कराई गई श्री सतगुरू महंत अनंतपुरी गोस्वामी जी के द्वारा सभी आए हुए भक्तों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दि सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के सफल व संपन्न होने की
शंकर भाई के द्वारा सभी पंडितों का संत जनो का आशीर्वाद
लिया एवं
51 पंडितों का सामूहिक भोज का आयोजन किया गया संत जनों व भाई साहबो का भी भोज आयोजन किया गया आये भाई सभी भक्तजनों के लिए भी प्रभु का प्रसाद आम भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्तों ने भंडारा ग्रहण किया
आज के इस समापन अवसर पर जबलपुर से संत बाबा त्रिलोकदास ,भोपाल से संत सांई तुलसीदास, रीवा से संत सांई हंसदास जी देवपुरी गोदडी धाम से दादी मीरा देवी साहिबा जी


रायपुर के संत सांई जल कुमार मसंत जी कृष्ण धाम रायपुर के भाई साहब सुदामा भैया जी कांग्रेस नेता आनंद कुकरेजा,
छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सतीश थोरानी, भाजपा नेता पार्षद
अमर गिदवानी , पूज्य सिंधी पंचायत तेलीबांदा के अध्यक्ष बसंत कुकरेजा, समाजसेवी प्रेम बिरनानी , शंकर वरदानी, किशोर आहूजा,
कांग्रेस पार्टी कि महिला विंग कि नेता राधा राजपाल समाज सेवीका सपना कुकरेजा भाई साहब मनोहर उदासी भाई साहब अमर, भाई साहब दीपक उदासी भाई साहब जमुना दास भाई साहब धनराज ,कमल महाराज सोनू महाराज लक्ष्मण विकास राजेश गुनानी दीपक केवलानी , मोनू आहुजा,
एंव संख्या में पंडित महाराज भाई साहब पहुंचे कार्यक्रम के आखिर में श्री सतगुरु महंत अनंतपुरी गोस्वामी जी ने सभी संत जनों का सभी पंडित महाराजों का सभी भाई साहबों का आभार व्यक्त किया और सभी संत जनों का पंडितों का भाई साहब का स्वागत सत्कार व सम्मान किया गया,


आए सभी संत जनों ने सिंधी भाषा में भागवत कथा का आयोजन करने के लिए गुरु जी को बधाइयाँ दी ओर कहा कि अपनी भाषा संस्कृति और सनातन धर्म को बढ़ने के लिए बचाए रखने के लिए जिस तरह आप कार्य कर रहे हैं वो बड़ा ही सराहनीय है सिंधी भाषा के माध्यम से आपने सनातन धर्म को तो मजबूत करने का कार्य किया है साथ ही साथ अपनी भाषा संस्कृति को बचाने का भी कार्य किया है और सभी लोगों को भी मिलजुलकर , संस्थाओं को पंचायतों को ऐसा धर्मिक आयोजन करते रहना चाहिए अपनी भाषा में ऐसे आयोजन होने चाहिए


अपनी भाषा में तो लोगों का जुड़ाव अधिक होता है इस पूरे आयोजन को कवर करने के लिए हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा विशेष रूप से सात दिन तक रहे और प्रत्येक दिन कथा हो कवर किया और हम संगवरी के मध्यम से सोशल मीडिया के मध्यम से घरघर तक प्रत्येक दिन की कथा को पहुंचाने का कार्य किया उसके लिए हम संगवरी के प्रधान संपादक का सम्मान किया गया और खुशी व्यक्त की गई की जिस तरह हमर संगवरी ने सेवा की है वो बड़े ही सराहनीय कार्य है इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री दुर्गा माता मंदिर मढ़ी रायपुर के सभी सेवादारियों का विशेष सहयोग रहा