सांई मंदिर रेल्वे स्टेशन के पास मारपीट करने वाले आरोपीयो पर तारबाहर पुलिस का प्रहार। वायरल विडियो के आधार पर किया गया प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।


थाना – तारबाहर जिला – बिलासपुर (छ.ग.)


02 आरोपी के विरूद्ध किया गया प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत कार्यवाही।

नाम आरोपीः- 1. अयाज उर्फ अल्फाज पिता वहाब खान उम्र 20 वर्ष सा. करबला थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग.
2. रवि राज पिता एन एलेक्जेण्डर उम्र 40 साल सा. वेयर हाउस रोड थाना सिविल लाईन बिलासपुर छ.ग. ⏩⏩⏩मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01.12.2025 को सोशल मीडिया में सांई मंदिर रेल्वे स्टेशन के पास का विडियो वायरल हुआ जिसमें दो लडके एक लडके को मारपीट करते दिख रहे थे वायरल विडियो के आधार पर पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा सांई मंदिर रेल्वे स्टेशन के पास पहुचकर वायरल विडियो में दिख रहे दो व्यक्ति का पहचान कर उक्त दोनो व्यक्ति को पकडकर थाना लाया गया उक्त आरोपीयो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत कार्यवाही कर सिटी मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया गया है।