दुख – सुख इस जीवन के दो पार्ट हैं डरने की क्या बात है जब श्याम सुंदर हमारे साथ हैं, संत सांई तुलसीदास

रायपुर :- सिंधी धर्मशाला गली नंबर 5 तेलीबांधा रायपुर में भोपाल के संत सांई तुलसीदास जी का सत्संग कीर्तन का आयोजन महंत अनंतपुरी गोस्वामी जी के सानिध्य में किया गया सत्संग की शुरुआत राधा कृष्ण जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रजवलित करके की गई सत्संग में सांई जी ने कहा कि गीता रामायण भागवत कोई भी कथा हो अगर उसे अपनी भाषा में बोली में की जाती है और हम जब उसे श्रवण करते हैं तो वह दिल में सीधा उतरती है उसका भाव और लगाव ज्यादा होता है क्योंकि हम जल्दी से समझ जाते हैं

संतों की वाणी जब अपनी भाषा में वह कथा करते हैं इसलिए ज्यादा से ज्यादा समाज में भागवत रामायण गीता वह अन्य सत्यनारायण की कथाएं होनी चाहिए इससे नई पीढ़ी को भी इसका महत्व पता चलेगा और समाज में भी अपनी संस्कृति संनातन धर्म को मजबूत करने का एक यह प्रयास रहेगा दुख और सुख इस जीवन के दो पाठ हैं डरने की क्या बात है जब श्याम सुंदर हमारे साथ हैं कहने का तात्पर्य यह है कि जैसे धूप और छांव आते-जाते रहते हैं इस तरह जीवन में सुख और दुख भी आते जाते रहेंगे पर आप लोग चिंता ना करें अगर आप लोग सच्चे मन से भगवान की पूजा अर्चना करेंगे नित्य नियम करेंगे सिमरन करेंगे तो आपके सारे दुख भगवान हर लेंगे दुख और सुख कर्मों का फल है इसे हर किसी भोगना पड़ता है पर जब दुख आए तो वह कड़वा नहीं मीठा बन जाए इसके लिए आपको सच्चे मन से पूजा अर्चना नित्य नियम करने होंगे सिमरन करने होंगे नाम की कमाई करनी होगी सच्चा संत ही आपको सद् मार्ग दिखा सकता है और आत्मा को परमात्मा से मिलने का जो सेतु है वह सच्चा संत ही है,
जैसे बाजार में हर प्रकार की वस्तु मिलती है

इस तरह आजकल हर प्रकार के आपको संत महात्मा मिलेंगे पर आपको तेय करना है, समझना है देखना है सुनना है कि कौन से ऐसे संत है जो हमें सच की रहा धर्म की रहा संनातन की राह‌ पर ले जाने का मार्ग दिखा रहे हैं आत्मा को परमात्मा से मिलने का सेतु बना रहे हैं और वैसे संतों का संघ करना है और अपने जीवन को सफल बनाना है कार्यक्रम के आखिर में आरती की गई विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की गई प्रसाद वितरण किया गया एवं आए हुए सभी श्रद्धालु जनों के लिए आम भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भंडारा ग्रहण किया आज के इस पूरे सत्संग का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया हजारों की संख्या में घर बैठे लोगों ने आज के सत्संग का आनंद लिया इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री दुर्गा माता मंदिर मढ़ी रायपुर के सभी सेवादारियों का विशेष सहयोग रहा इस पूरे सत्संग को कवर करने के लिए हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा विशेष रूप से बिलासपुर, से रायपुर पहुंचे और कार्यक्रम को कवर किया