अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर ब्रॉन्ज मेडल जीता


राजस्थान  ;- खेलो इंडिया खेलो यूनिवर्सिटी गेम्स में बीकानेर राजस्थान में एक दिसंबर से 5 दिसंबर 2025 तक आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी से आठ क्वालीफाई टीम चयनित होकर 8 पुरुष , टीम 8 महिला की टीम खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालीफाई किया इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर 2024- 25 में क्वालीफाई की थी इस प्रतियोगिता के दौरान आज खेले गए मैच में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से सेमीफाइनल मैच में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर को हार का सामना करना पड़ा जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच एल एन मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा विरुद्ध गुरु काशी विश्वविद्यालय बठिंडा पंजाब के बीच खेला गया जिसमें मिथिला यूनिवर्सिटी ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया आज खेले गए फाइनल मैच में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और मिथिला यूनिवर्सिटी के मध्य खेला गया जिसमें चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने शुरू से ही आक्रामक रूप से खेलते हुए स्कोर चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में 47 अंक बनाए जबकि मिथिला विश्वविद्यालय में 26 अंक बनाए एक तरफा 21 अंकों से मैच जीत हासिल कर चंडीगढ़ विश्वविद्यालय चैंपियन बने विशेष बतिया रही पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय के दो टीम दूसरा और तीसरे स्थान प्राप्त किया जबकि नॉर्थ जोन पंजाब के टीम प्रथम और चतुर्थ स्थान पर रही इस प्रकार से अटल बिहारी विश्वविद्यालय बिलासपुर तीसरे स्थान पर रही और ब्रांच मेडल से संतोष करना पड़ा विश्वविद्यालय टीम की महिला खिलाड़ी नूतन, रुखसार, सरोजिनी, रूपल, संध्या ,अनु, वंदना, किरण ,सिमरन, रोशनी, पूजा , आदि थे टीम मैनेजर के रूप में डॉक्टर बसंत अंचल लगातार विश्वविद्याल को मेडल दिला रहे है प्रशिक्षक के रूप में दिल कुमार राठौर महिला टीम मैनेजर सविता लकड़ा सभी के कुशल मार्गदर्शन में यह सफलता प्राप्त हुई ।


दिल कुमार राठौर लगातार विश्वविद्यालय टीम को प्रशिक्षित कर मेडल दिला रहे हैं इस शानदार उपलब्धि पर उपलब्धि अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के लिए पहला मेडल होगा जो कबड्डी महिला टीम खेलो इंडिया खेलो यूनिवर्सिटी गेम्स में मेडल लेकर आएगी खिलाड़ियों द्वारा मेडल प्राप्त होने पर अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति आचार्य ए डी एन वाजपेई जी कुलसचिव डॉक्टर तारनीश गौतम शारीरिक शिक्षा के संचालक डॉ प्रमोद तिवारी वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डॉ अजय सिंह, डॉक्टर सुनील गौरहा, डॉक्टर सुरेश सिंह पवार ,श्री मुकेश घोरे , डॉक्टर जितेंद्र मिश्रा, डॉ अजय यादव, डॉक्टर सतीश गोयल, डॉक्टर मनीष सक्सेना, डॉक्टर आलोक शर्मा, डॉक्टर देवर्षी चौबे, राजेश सिंह ,शोभाराम टाइगर डॉ शेख शाहिद, चोलेश शंकर साहू, चंद्र प्रताप सिंह, ओमकार जयसवाल,विद्येंदु शुक्ला सभी ने खुशी इजहार किया और खिलाड़ियों के वापस आने पर स्वागत की तैयारी करने की तैयारी कर रखी है ।