………………………….
बिलासपुर:- शान्तिकुंज, हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित राजकिशोर नगर का चौबीस कुण्डीय गायत्री महायज्ञ विभिन्न झाँकियों एवं भव्य कलश यात्रा के साथ में प्रारम्भ हो गया है।
मीडिया प्रभारी श्री द्वारिका प्रसाद पटेल ने बताया कि 701- भव्य कलशों, विभिन्न प्रकार के प्रेरणाप्रद देवियों की जीवंत झांकियों के अतिरिक्त मातृ-पित्रृ भक्त श्रवण कुमार द्वारा तीर्थाटन की महत्ता , महारानी लक्ष्मीबाई, स्वामी विवेकानंद, हरीतिमा संवर्धन की प्रेरणा, भारत माता व छत्तीसगढ़ महतारी की जीवंत झांकी, नशामुक्त भारत अभियान के प्रेरणाप्रद पोस्टर- बैनर,सदवाक्यों, बैंड बाजा, करमा नृत्य आदि के साथ परम पूज्य गुरुदेव युगदृष्टा पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी के साहित्यों को अपने सिर में रखकर के माताओं- बहनों द्वारा भव्य मांगलिक कलश यात्रा निकाली गई।



कलशयात्रा का बीच- बीच में अनेक प्रकार से स्वागत – सत्कार, अभिनंदन भी किया गया, जिसमें क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री सुशांत शुक्ला जी भी अपने साथियों के साथ आकर के कलश यात्रा का स्वागत किए। इस यात्रा में सहयोग करने के लिए गायत्री प्रज्ञापीठ लिंगियाडीह के सभी ट्रस्टियों , आशिष गुरुकुल के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं, गायत्री शक्तिपीठ बिनोबानगर, प्रज्ञापीठ सरकंडा, चाँटीडीह, रेलवे क्षेत्र और ग्रामीण – शहरी सभी समन्वयकों एवं परिजनों का सहयोग सराहनीय रहा है। अब दि. 6, 7, 8 – दिसम्बर को देवपूजन, गायत्री महायज्ञ, संगठनात्मक कार्यकर्ता गोष्ठी, विविध संस्कार एवं युग संगीत- प्रवचन का कार्यक्रम संपन्न होगा।