बिलासपुर:- मौसम बदला रंग बदला दिन बदला माह बदला पर ना बदली सेवा कार्य ना बदला साधु वासवानी सेंटर,
बदले लोग बदला समय बदली राते पर न बदला दादा के बताए हुए मार्ग दादा के सिखाए हुए कार्य और दादा की भक्ति यही है साधु वासवानी सेंटर का मंत्र जो वहां के सदस्यों को पदअधिकारियों में कूट-कूट कर भरा पड़ा है की समय कोई भी हो जैसा भी हो और दिन माह कोई भी हो उससे मतलब नहीं है इनके द्वारा जो निर्धारित की गई है सेवा कार्य वह रुकनी नहीं चाहिए, निरंतर चलते रहती हैं बरसात का मौसम हो गर्मी का मौसम हो या ठंड का मौसम हो अपनी सेवा कार्यों में निरंतर आगे बढ़ते रहता है और नित्य नियम से करते रहते हैं ऐसा ही इनका सेवा कार्य है प्रत्येक माह जरूरतमंद 35 परिवारों को सुखा राशन वितरण करना वह परिवार भी बेचारे इंतजार करते हैं पुराना माह गुजरे ओर नया माह आए और हमें राशन मिलेगा,

उन्हें भरोसा है कि सरकारी राशन मिले ना मिले पर साधु वासवानी सेंटर के द्वारा राशन हमें जरूर मिलेगा उनका सरकार पर भरोसा हो न हो लेकिन इस दादा पर भरोसा जरूर है कि दादा के सेवादारी जरूर आएंगे और हमें राशन देंगे ऐसा ही अटूट विश्वास इन पदाधिकारीओ का भी है अपने दादा पर साधु वासवानी पर की जो यह सेवा के कार्य चल रहे हैं वह आगे भी यूही चलते रहेंगे इसमें रुकावट कभी नहीं आएगी क्योंकि जो सच्चे मन से सेवा कार्य करते हैं भगवान हमेशा उनके साथ रहते हैं वैसे तो इस संस्था के द्वारा बहुत सारे सेवा कार्य चलते रहते हैं धार्मिक आयोजन होते रहते हैं लेकिन यह एक पुनीत कार्य है कि भूखे को खाना खिलाना ओर प्यासे को पानी पिलाना और जरूरतमंदों की सेवा करना संस्था के सदस्यों के द्वारा नित नियम के तहत कार्य करते रहते हैं और चलते रहते हैं आज भी उन्होंने जरूरतमंद परिवारों को जब यह सुखा राशन वितरण किया तो उनके चेहरे की मुस्कान और खुशी देखकर उन्होंने दादा का धन्यवाद किया और भगवान का धन्यवाद किया कि हमें इस लायक बनाया कि हम उनकी सेवा कर पा रहे हैं और इनका आशीर्वाद 👼🙏❤ हमें मिल रहा है उनकी खुशी देखकर हमें भी खुशी महसूस हो रही है की सच्ची खुशी और सच्चा धन अगर हे तो यही है यही है आज के इस सेवा कार्यों में डॉ रमेश कलवानी सपना कलवानी नानकराम पंजवानी चित्रा पंजवानी व संस्था के समस्त पदाधिकारी और सदस्यों का विशेष सहयोग रहा