सामूहिक शादी एवं जानेऊ संस्कार कार्यक्रम का आयोजन सिंधी समाज के द्वारा सूरत शहर में किया जा रहा है


सूरत शहर के रामनगर सिंधी समाज की समाजसेवी संस्था ‘लोक सेवा मंडल’ एवं ‘सिंधी हेल्पिंग हैंड्स’ द्वारा सिंधी समाज हेतु समूह शादी एवं समूह जनेऊ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
भारत के किसी भी शहर के सिंधी समाज के लड़का-लड़की शादी हेतु एवं सिंधी बालक जनेऊ हेतू कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
कार्यक्रम का संपूर्ण खर्च ‘लोक सेवा मंडल’ एवं ‘सिंधी हेल्पिंग हैंड्स’ संस्था द्वारा किया जाएगा।
नाम लिखवाने की आखिरी तारीख 10 जनवरी 2026 हैं।
समूह शादी एवं समूह जनेऊ कार्यक्रम दिनांक 25 जनवरी 2026 रविवार के दिन ‘सिंधी समाज भवन’, रामनगर, सूरत में होगा।
आपका नाम लिखवाने एवं अधिक जानकारी हेतु इन नंबरों पर संपर्क करें :
सिंधी समाज भवन, रामनगर, सूरत
मो. 9825049926
मनोहर क्लोथ स्टोर, रामनगर, सूरत
मो. 9978537778