प्रभु दर्शन भवन टिकरापारा में छग एवं इंदौर जोन की पूर्व क्षेत्रीय प्रभारी आदरणीय कमला दीदी जी की तृतीय पुण्यतिथि पर विशेष स्मृति सभा एवं भोग का आयोजन
टिकरापारा, 11 दिसंबर 2025:-
इंदौर जोन की पूर्व क्षेत्रीय प्रभारी ब्रह्माकुमारी कमला दीदी जी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर टिकरापारा सेवाकेंद्र में श्रद्धांजलि एवं स्मृति सभा का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि कमला दीदी जी ने 10 दिसंबर 2022 को देह का त्याग किया था। उन्हें लौकिक और अलौकिक—दोनों ही रूपों में मातृ स्वरूप मानते हुए श्रद्धालुओं ने भावपूर्ण स्मरण किया।


कार्यक्रम में ब्र.कु. मंजू दीदी ने कमला दीदी जी के जीवन मूल्यों— त्याग, तपस्या, सेवा, सत्यता और समर्पण—का विस्तार से उल्लेख किया। विशेष रूप से स्मरण कराया कि दीदी जी ने जीवनपर्यंत सेवा को ही सर्वोपरि माना और छोटे बड़े सभी का आदर करते हुए अंतिम समय तक सेवामय रहीं। पूरे छग में सेवाकेंद्रों की प्रगति में उनका अत्यधिक योगदान रहा।

स्मृति सभा के दौरान भोग अर्पित किया गया, जिसमें अलौकिक रूप से परमपिता द्वारा बच्चों सहित कमला दीदी जी को भोग स्वीकार कराया गया। इस अवसर पर मंजू दीदी ने मेडिटेशन में सभी को परमात्मा से विजयी भव का तिलक दिया और दृष्टि दी कि भविष्य में सभी ईश्वरीय संतान ज्ञान, योग एवं सेवाओं में नव–उत्कर्ष को प्राप्त करेंगे । उपस्थितों से संगठन को सशक्त बनाने, निश्चयबुद्धि बनने तथा तीव्र पुरुषार्थ करने का संकल्प लेने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखते हुए ओम शांति ध्वनि के साथ दीदी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।