कैट का राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू
कैट की लोगों से अपील स्वदेशी अपनाओ
रीवा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के “स्वदेशी अपनाओ – आत्मनिर्भर भारत बनाओ” के आह्वान को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में देशव्यापी “स्वदेशी संकल्प यात्रा” की शुरुआत शुरू की गई है।
मध्य प्रदेश में विभिन्न शहरों का भ्रमण करते हुए 13 दिसंबर यात्रा रीवा पहुंचेगी जिसकी शुरुआत नगर के हृदय स्थल हेमू कालाणी चौक से यात्रा की शुरुआत की जाएगी जो कि शहर के मुख्य बाजार से होते हुए जय स्तंभ में समाप्त होगी उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री जनार्दन मिश्रा करेंगे विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री वीरेंद्र गुप्ता एवं नगर पालिका निगम रीवा के अध्यक्ष वेंकटेश पांडे होंगे कैट के मध्य प्रदेश रथ यात्रा प्रभारी श्री गोविंद असाटी जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे
कैट के प्रांतीय उपाध्यक्ष महेश ठारवानी प्रदेश सचिव अमरजीत सिंह लकी, स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत सह प्रमुख आशीष द्विवेदी, स्वदेशी जागरण मंच के रीवा संयोजक बृजेश तिवारी, महिला प्रमुख सुनिधि व्यास
कैट रीवा अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, कैट रीवा महामंत्री अतुल अग्रवाल, विंध्य व्यापारी महासंघ के नरेश काली, वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश सचदेव बंसी साहू ने रीवा के नागरिकों से अपील की है कि उक्त स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा में अधिक से अधिक शामिल हो एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मुल मंत्र स्वदेशी अपनाओ को ज्यादा से ज्यादा ग्रहण करे
महेश ठारवानी अमरजीत सिंह लकी ने बताया कि इस यात्रा के ज़रिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अभियान को देश के कोने कोने के बाजारों में ले जाया जाएगा तथा व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं को स्वदेशी के प्रति जाग्रत किया जा रहा है।
हेमू कालाणी चौक से स्वदेशी अपनाओ समृद्ध भारत बनाओं का उद्देश्य लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों एवं स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों द्वारा भगवा झंड़ी दिखा कर रवाना किया जायेगा।
यात्रा के दौरान एलईडी स्क्रीन द्वारा स्वदेशी बेचो- स्वदेशी खरीदो, के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।
कैट का उद्देश्य यह है कि स्वदेशी विचार को जमीनी स्तर तक ले जाया जाए और हर नागरिक को “स्वदेशी बेचो – स्वदेशी खरीदो” का संकल्प दिलाया जाए।
कैट और स्वदेशी जागरण मंच ने इस पहल को अन्य प्रमुख संगठनों के साथ मिलकर एक जन आंदोलन में परिवर्तित करने का संकल्प लिया है।