अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन: छत्तीसगढ़ प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र राजू अग्रवाल एवं मनीष अग्रवाल को प्रदेश कोषाध्यक्ष किया गया मनोनित

बिलासपुर।अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन विश्व स्तर पर समस्त अग्र बंधुओं को एक मंच पर लाने की दिशा में कार्य करने वाला एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय संगठन है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए राजेन्द्र राजू अग्रवाल को अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर एवं मनीष अग्रवाल को प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया। दोनों को उनकी निष्ठा एवं अनुभव के साथ साथ अग्रवाल समाज के प्रति उनकी सच्ची सेवा भाव को देखते प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल की अनुशंषा से उन्हें अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने मनोनीत किया गया है


राष्ट्रीय सचिव कृष्ण कन्हैया गोयल
ने बताया कि यह नियुक्ति 31मार्च 2027 तक की अवधि के लिए होगी।उक्त अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि हमे पूरा विश्वाश है आप पद की गरिमा को बनाये रखेंगे एवं संस्था के संबिधान की परिपालन एवं समय समय पर दिशानिर्देश का पालन करते हुए संगठन को नई ऊंचाईया प्रदान करेंगे। समाज की नवनिर्माण में अपनी अहम भूमिका निर्वाह करते हुए अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेंगे।राजकुमार मित्तल (अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष) ने शुभकामनाओ के साथ बधाई दिये। प्रदेश सहित देशभर के वरिष्ठ पदाधिकारीयों द्वारा राजेंद्र राजू अग्रवाल एवं मनीष अग्रवाल को देशभर से शुभकामनाएं बधाई प्राप्त हो रही है ।