कदम संस्था के सहयोग से हुआ नेत्रदान व देहदान

बिलासपुर- कदम संस्था द्वारा कई वर्षों से नेत्रदान व और देहदान के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत कई परिवारो द्वारा नेत्रदान एवं देहदान हेतु फॉर्म भरा जाता है और ऐसी घटना होने पर परिजनों को सूचित किया जाता है।

इसी कड़ी में कतीया पारा, बिलासपुर निवासी दिनेश कुमार गुप्ता ने अपने पूज्य पिताश्री बद्री प्रसाद जी गुप्ता का 74 वर्ष की आयु मे निधन पश्चात् सर्वप्रथम नेत्रदान और उसके बाद फिर देहदान करवाया।
स्वर्गीय बद्री प्रसाद जी गुप्ता पूर्व सचिव, छत्तीसगढ़ स्कूल, बिरकोना के थे, वे पूर्व अध्यक्ष भी रतनपूरिहा कसौधन वैश्य समाज के रहे ।
निधन के पश्चात कदम संस्था के सहयोग से नेत्रदान कराया गया, व सिम्स बिलासपुर के एनाटोमी विभाग में देहदान किया गया ।


बद्री प्रसाद जी गुप्ता का यह अमूल्य योगदान आने वाले पीढ़ियों के चिकित्सा विद्यार्थियों के अध्ययन, प्रयोग व शोध के क्षेत्र में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। शरीर रचना विज्ञान की गहन समझ में यह देहदान अमूल्य संसाधन के रूप में सहायक होगा।

देहदान हेतु दिनेश कुमार गुप्ता, रमेश कुमार गुप्ता, महेश कुमार गुप्ता, त्रियुगी गुप्ता, भागवत गुप्ता, रामायण गुप्ता, मंगलचंद गुप्ता और प्रांशु गुप्ता सहित गुप्ता परिवार के अनेक मित्र एवं परिवारजनों, सिम्स से एचोडी डॉक्टर शिक्षा जांगड़े व कदम संस्था के सुनील आडवाणी ,सुनील तोलानी, राजकुमार अग्रवाल, डॉ श्वेता चैतानी, ट्विंकल आडवाणी उपस्थित रहे ।