संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर संभाग के विशेष बैठक शिवरी नारायण में

बिलासपुर संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर संभाग की आमसभा 14 दिसम्बर, रविवार को अग्रवाल सभा शिवरीनारायण के आतिथ्य में केफेटेरिया, मेला ग्राउंड, शिवरीनारायण में आयोजित है। उक्त जानकारी देते हुए संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के

अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल एडव्होकेट एवं संभागीय महामंत्री राजेंद्र राजू अग्रवाल ने बताया कि आमसभा में बिलासपुर संभाग की 41 अग्र संस्थाओं के करीब 300 अग्रबंधु शामिल होंगे। आमसभा में प्रमुख रूप से आगामी परिचय सम्मेलन, चिकित्सा एवं शिक्षा संबंधी कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से चर्चा कर अंतिम निर्णय लिये जावेंगे। पंजीयन के उपरांत आमसभा प्रात: 11 बजे प्रारंभ होगी। बैठक उपरांत शिवरीनारायण अंचल के प्रसिद्ध नर नारायण मंदिर में चरण कुंड दर्शन, पूजन दर्शन का कार्यक्रम भी आयोजित है।

अग्रवाल सभा शिवरीनारायण के अध्यक्ष मंगतू राम अग्रवाल एवं सचिव कन्हैया लाल अग्रवाल के नेतृत्व में पूरी टीम पिछले कई दिनों से आपस में कार्यों का विभाजन कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रयासरत है। संभागीय अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल एडव्होकेट, रायगढ़ एवं महामंत्री राजेन्द्र अग्रवाल (राजू)

बिलासपुर ने बिलासपुर संभाग की सभी संबद्ध अग्र संस्थाओं के पदाधिकारियों, संस्था के संरक्षक एवं आजीवन सदस्यों से शिवरीनारायण में आयोजित आमसभा में सक्रियता से शामिल होने का आव्हान किया है।